हिदू शिक्षण संस्थान की जनरल बाडी चुनाव के लिए अब तक 23 ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता रोहतक हिदू शिक्षण संस्थान की जनरल बाडी के चुनाव का बिगुल बजने के बाद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 11:55 PM (IST)
हिदू शिक्षण संस्थान की जनरल बाडी चुनाव के लिए अब तक 23 ने किया नामांकन
हिदू शिक्षण संस्थान की जनरल बाडी चुनाव के लिए अब तक 23 ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता, रोहतक : हिदू शिक्षण संस्थान की जनरल बाडी के चुनाव का बिगुल बजने के बाद से ही नामांकन कार्य में भी तेजी होने लगी है। दो दिसंबर से शुरू हुई इस प्रक्रिया के तहत अब तक 23 सदस्यों ने नामांकन किया है। नामांकन की यह प्रक्रिया सात दिसंबर सांय चार बजे तक तक जारी रहेगा। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता नरेंद्र नाथ गिरोत्रा व सहायक चुनाव अधिकारी शादी लाल विरमानी ने बताया कि दो दिन में 23 सदस्य नामांकन करने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि सात दिसंबर को ही नामांकन पत्रों की जांच का कार्य किया जाएगा। वहीं, आठ से 15 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। संस्थान के कुल 100 कालेजियम सदस्यों का चुनाव 26 दिसंबर को होना। इस दिन मतदान के बाद शाम को ही मतगणना कर चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संस्था के कुल 999 मतदाता हैं।

chat bot
आपका साथी