छावनी में तब्दील रहा लघु सचिवालय, चारों तरफ पुलिस रही तैनात

जागरण संवाददाता रोहतक रोहतक लोकसभा सीट से दिग्गज प्रत्याशियों की तरफ से नामांकन क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 01:09 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 01:09 AM (IST)
छावनी में तब्दील रहा लघु सचिवालय, चारों तरफ पुलिस रही तैनात
छावनी में तब्दील रहा लघु सचिवालय, चारों तरफ पुलिस रही तैनात

जागरण संवाददाता, रोहतक : रोहतक लोकसभा सीट से दिग्गज प्रत्याशियों की तरफ से नामांकन को लेकर सोमवार को प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। खासकर लघु सचिवालय के चारों तरफ भारी तादाद में पुलिस बल तैनात रहा। सभी चारों गेट पर जांच के बाद ही हर किसी को अंदर जाने की अनुमति दी गई। लघु सचिवालय की इमारत के भी सभी गेट बंद कर दिए गए थे। जब भी प्रत्याशी आते तो साथ आने वालों की जांच होती। रिटर्निंग ऑफिसर डा. यश गर्ग के कार्यालय में नामांकन के लिए भी चार ही लोग अंदर जाने दिए गए। रिटर्निंग ऑफिस के मुख्य गेट के समक्ष भी भारी तादाद में पुलिस बल तैनात रहा। लघु सचिवालय में प्रथम तल पर नामांकन हुए। सुरक्षा के लिहाज से मुख्य प्रत्याशियों के पहुंचने पर मुख्य गेट बंद कर दिए गए। दीपेंद्र ने बसपा प्रत्याशी को हाथ मिलाकर दी बधाई, राजकुमार सैनी की तरफ देखा भी नहीं

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का नामांकन के दौरान लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रमुख राजकुमार सैनी से आमना-सामना हुआ। सांसद दीपेंद्र भी नामांकन करने पहुंचे थे, इससे पहले ही बसपा-लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी किशनलाल का नामांकन कराने राजकुमार सैनी साथ आए हुए थे। इस दौरान बसपा प्रत्याशी से आमना-सामना हुआ तो सांसद ने हाथ मिलाकर बधाई दी। इसी दौरान राजकुमार सैनी भी सामने से निकले। दीपेंद्र और राजकुमार सैनी ने नजरें नीचे कर लीं और दोनों ही आगे बढ़ गए। 16 लोगों ने लिए नामांकन के फार्म, तीन निर्दलीय नहीं कर सके नामांकन

रिटर्निंग ऑफिस कार्यालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि करीब 16 लोग नामांकन के लिए फॉर्म ले गए हैं। फॉर्म नि:शुल्क है। सोमवार को निर्दलयी प्रत्याशी मंजू देवी, इंद्रजीत और इमरान के दस्तावेजों में खामियां मिलीं। यही कारण था कि निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन नहीं कर सके। बताया जा रहा है कि जजपा के साथ ही दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी भी मंगलवार को नामांकन कर सकते हैं। इसलिए प्रशासन की तरफ से मंगलवार को भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।

chat bot
आपका साथी