¨नदाना में रोड जाम करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी, महम : ¨नदाना गांव में मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद चकबंदी का काम शुरू किया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 06:26 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 06:26 PM (IST)
¨नदाना में रोड जाम करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
¨नदाना में रोड जाम करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी, महम :

¨नदाना गांव में मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद चकबंदी का काम शुरू किया गया था, जिसमें अधिकतर काम पूरा हो चुका है। लेकिन कुछ किसानों द्वारा एतराज जताया गया था। जिसमें उन्होंने गांव में दादा बरसी वाले धाम का रास्ता चौड़ा करने व अन्य मांगों को लेकर विभाग में कार्यरत पटवारियों एवं गांव एक पूर्व सरपंच पर हेराफेरी करने के आरोप लगाकर गोहाना महम रोड जाम कर दिया था। जाम करने के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने ग्रामीण राममेहर पुत्र भज्जा, मनोज पुत्र जगमेंद्र पटवारी, जस्सू पुत्र रामदिया, काला पुत्र जोरा, ¨भडा पुत्र रोहताश, मनजीत पुत्र मेहर, नरेंद्र पुत्र महा¨सह, अजीत पुत्र मांगे, राय¨सह पुत्र रण¨सह, गंगापुत्र पुरे, पप्पू पुत्र मांगे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि किसानों का अपनी मांग रखने का तरीका गलत था। रोड पर पेड़ डाल व ट्रॉली खड़ी कर जाम लगाया गया था। जाम होने से आने जाने वाले वाहन चालकों एवं राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को थाना प्रभारी द्वारा जाम खोलने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। इस्माइला से बाइक चोरी

सांपला : इस्माइला गांव स्थित मंदिर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। चोरी का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव इस्माइला निवासी सुमित का कहना है कि वह अपनी बाइक को गांव के मंदिर के बाहर खड़ी करके किसी काम से चला गया। सुमित अपना काम निपटाकर वापस लौटा तो बाइक गायब मिली। पीड़ित ने बाइक को काफी तलाश किया, लेकिन कहीं पर भी सुराग नहीं लग पाया। बाद में सुमित ने बाइक चोरी की शिकायत पुलिस को दे दी।

chat bot
आपका साथी