मकान मालिक पर छाया श्यामकली का जादू, दर्शक भी मंत्रमुग्ध

रोहतक विज्ञप्ति सप्तक रंगमंडल पठानिया व‌र्ल्ड कैंपस सोसर्ग और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:15 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:15 AM (IST)
मकान मालिक पर छाया श्यामकली का जादू, दर्शक भी मंत्रमुग्ध
मकान मालिक पर छाया श्यामकली का जादू, दर्शक भी मंत्रमुग्ध

रोहतक, विज्ञप्ति :

सप्तक रंगमंडल, पठानिया व‌र्ल्ड कैंपस, सोसर्ग और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से संडे थियेटर में हास्य नाटक श्यामकली का जादू का मंचन किया गया। यामिनी गोयल के निर्देशन में नाट्य कांडी थियेटर ग्रुप, दिल्ली के कलाकारों प्रस्तुति दी। प्रदीप कुमार की इस नाट्य-रचना को मंच पर उतारते हुए कलाकारों ने वर्तमान दौर के हालात पर भी तीखे व्यंग्य किए। दिनेश शर्मा, रितिक सेठ, राहुल मनहोत्रा, नीरज तिवारी, जीत सिंह और दीपक वर्मा ने अभिनय किया। संगीत मनीष ने दिया। प्रकाश संयोजन कृष्णा सोनी का और मेकअप आशुतोष आनंद का रहा। आशीष वत्स ने प्रोडक्शन हेड, भरत मावी ने बैक स्टेज हेड और निशा, शकीमा, युवराज व अमरजीत ने अन्य जिम्मेदारियां निभाई।

------------

नाटक में दो बेरोजगार युवक श्याम और विजय नौ माह से अपने मकान का किराया नहीं दे पाते। विजय अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए लड़की के कपड़े पहनकर अभ्यास करता है। लेकिन, उसी समय मकान मालिक किराया लेने आ जाता है। विजय बताता है कि वह उसकी चाची श्यामकली है और कुछ दिन रहने आई है। मकान मालिक लड़की बने श्याम पर मोहित हो जाता है और उससे प्रेम करने पर किराया माफ करने का लालच देता है। उससे पीछा छुड़ाने की जद्दोजहद में आखिरकार श्यामकली, यानी श्याम का भेद खुल जाता है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत डीएसपी महिद्र लूथरा, रमेश खुराना, विश्वदीपक त्रिखा, रमेश खुराना, जनार्दन शर्मा, वीडी त्रिखा, अविनाश सैनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी