आजादगढ़ में सीवरेज ओवरफ्लो, लोगों ने की शिकायत

जागरण संवाददाता रोहतक शहरी क्षेत्र के लिए सीवरेज लाइनों की सफाई न होना मुसीबत साबित हो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:22 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:22 AM (IST)
आजादगढ़ में सीवरेज ओवरफ्लो, लोगों ने की शिकायत
आजादगढ़ में सीवरेज ओवरफ्लो, लोगों ने की शिकायत

जागरण संवाददाता, रोहतक

शहरी क्षेत्र के लिए सीवरेज लाइनों की सफाई न होना मुसीबत साबित हो रहा है। हालात यह हैं कि कालोनियों में लोग अपने रिश्तेदारों को आने से भी रोक रहे हैं, क्योंकि रास्ता निकलने लायक नहीं है। वार्ड-8 स्थित आजादगढ़ में सीवरेज लाइन ओवरफ्लो है। इस वजह से कुछ घरों के लोगों को आवागमन में भी मुसीबत हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले करीब एक माह से यह समस्या है।

आजादगढ़ निवासी बाबूराम गुप्ता ने बताया कि बरसात करीब एक माह पहले शुरू हुई थी। उसी दौरान से यहां सीवरेज ओवरफ्लो के कारण दूषित पानी भरा हुआ है। बुक बाइडिग के कार्य से जुड़े बाबूराम कहते हैं कि यहां इतनी दिक्कतें हैं कि कोई भी हादसा हो सकता है। क्योंकि निकलने का रास्ता नहीं। इन्होंने बताया कि शिकायत के बाद पार्षद सोनू और विभागीय कर्मचारी आए थे। उन्होंने आगे के हिस्से में सीवरेज की सफाई करा दी। दो दिन रात रही अब फिर से दूषित पानी भर गया। यह भी नाराजगी जताई कि चार साल से यहां यही हालत हैं। कुछ दिन राहत रहती है फिर यहां सीवरेज ओवरफ्लो हो जाता है। पूरे प्रकरण में अधिकारियों से गुहार लगाते हुए समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है। यह भी बताया कि दूषित पानी के जमाव के कारण यहां मच्छर अधिक हो गए हैं। इसलिए फागिग का कार्य अधिकारी कराएं।

chat bot
आपका साथी