राम गोपाल कालोनी में सीवरेज लाइन ओवरफ्लो, परेशान लोग

राम गोपाल कालोनी में पिछले कुछ दिनों से सीवरेज लाइन ओवरफ्लो से लोग परेशान हैं। जनस्वास्थ्य विभाग से शिकायत कर चुके हैं। फिर भी कोई समाधान नहीं हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:47 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:47 AM (IST)
राम गोपाल कालोनी में सीवरेज लाइन ओवरफ्लो, परेशान लोग
राम गोपाल कालोनी में सीवरेज लाइन ओवरफ्लो, परेशान लोग

जागरण संवाददाता, रोहतक : राम गोपाल कालोनी में पिछले कुछ दिनों से सीवरेज लाइन ओवरफ्लो से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग से शिकायत कर चुके हैं। फिर भी कोई समाधान नहीं हुआ।

कालोनी निवासी अतर सिंह ने बताया है कि सीवरेज लाइन बंद हैं। ओवरफ्लो के कारण मुख्य गलियों में दूषित पानी भर जाता है। सीवरेज लाइन की सफाई के दौरान कीचड़ भी मुख्य रोड पर डाल दिया जाता है। इस कारण स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द ही यहां सीवरेज से संबंधित परेशानियों को दूर किया जाए।

chat bot
आपका साथी