रोहतक में सात वेंटिलेटर बेड उपलब्ध: डीसी

जागरण संवाददाता रोहतक डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि जिला के विभिन्न अस्पतालों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:09 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:09 AM (IST)
रोहतक में सात वेंटिलेटर बेड उपलब्ध: डीसी
रोहतक में सात वेंटिलेटर बेड उपलब्ध: डीसी

जागरण संवाददाता, रोहतक : डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि जिला के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इन अस्पतालों में ह्रदय नीलायम हर्ट, लंग एंड वास्कुलर इंस्टीट्यूट, सीएचसी कलानौर, ऑस्कर सुपर स्पेशलिटी ट्रॉमा सेंटर, एआरएस होलीहर्ट एडवांस कार्डियक केयर एंड रिसर्च सेंटर, पीजीआईएमएस रोहतक, सीएचसी किलोई, ऑक्सीजन हॉस्पिटल, सांघी नर्सिंग होम रोहतक, न्यूरो सेंटर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सिविल हॉस्पिटल रोहतक, नोबल हर्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कायनोस हॉस्पिटल, शिवम लिवर एंड गैस्ट्रो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सीएचसी महम, सीएचसी काहनौर, मानसरोवर हॉस्पिटल, सीएचसी मदीना, सीएचसी चिड़ी, सनफ्लैग ग्लोबल हॉस्पिटल, पॉजिटरोन हॉस्पिटल व प्रगति हॉस्पिटल शामिल है। उन्होंने बताया कि यह आंकड़े आज दोपहर तक के हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों के दाखिले व छुट्टी के अनुसार आंकड़े बदलते रहते है। कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि उपरोक्त समय के अनुसार 179 वेंटिलेटर पर मरीजों का उपचार चल रहा था, जबकि उपलब्ध 186 वेंटिलेटर है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन बेड पर 588 मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों को मिलाकर कुल 949 बेड अधिकृत किए गए है। -सोमवार से शनिवार तक टेलीमेडिशन परामर्श सेवा उपलब्ध

डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा टेलीमेडिशन परामर्श सेवा शुरू की गई है, जो सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध है। यह सेवा नियंत्रण कक्ष की हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर उपलब्ध है। कोविड-19 मरीज इस सेवा पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉक्टरों से परामर्श ले सकते है। कोरोना वायरस के कम लक्षण वाले मरीज अस्पताल में जाने की बजाये इस हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से डॉक्टर से परामर्श लें।

chat bot
आपका साथी