लापता का शव मिलने से सनसनी, मिली सल्फास की गोली

महम खरकड़ा गांव से लापता अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 05:38 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 05:38 AM (IST)
लापता का शव मिलने से सनसनी, मिली सल्फास की गोली
लापता का शव मिलने से सनसनी, मिली सल्फास की गोली

संवाद सहयोगी, महम : खरकड़ा गांव से लापता अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के पास सल्फास की गोलियां और शराब की बोतल भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वीरवार दोपहर महम पुलिस को सूचना मिली कि खरकड़ा गांव के पास से गुजर रही भिवानी ब्रांच नहर के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कराई। जिसकी पहचान खरकड़ा निवासी 50 वर्षीय शीलक के रूप में हुई। शव के पास में सल्फास की गोलियां और शराब की बोतल भी मिली है। पता चलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे। जिन्होंने बताया कि वह बुधवार सुबह घर से सामान लेने के लिए बस स्टैंड पर गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। तभी से स्वजन उसकी तलाश में लगे हुए थे। शीलक की पत्नी सुमन ने महम थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दे रखी थी। एफएसएल इंचार्ज डा. सरोज दहिया मलिक को भी मौके पर बुलाया गया। हालांकि प्राथमिक जांच में मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। अधेड़ ने आत्महत्या की है या फिर उसकी मौत की वजह कुछ और है इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

chat bot
आपका साथी