पंजाब से लौटी सेक्टर एक निवासी महिला कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण का वीरवार को एक नया मामला आ गया है। सेक्टर एक निवासी महिला कोविड पाजिटिव आई है जो कि अभी पंजाब से लौटी है। महिला के पाजिटिव आने पर विभाग की टीम ने परिवार के अन्य लोगों के भी सैंपल लिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:13 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:13 PM (IST)
पंजाब से लौटी सेक्टर एक निवासी महिला कोरोना संक्रमित
पंजाब से लौटी सेक्टर एक निवासी महिला कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, रोहतक : कोरोना संक्रमण का वीरवार को एक नया मामला आ गया है। सेक्टर एक निवासी महिला कोविड पाजिटिव आई है, जो कि अभी पंजाब से लौटी है। महिला के पाजिटिव आने पर विभाग की टीम ने परिवार के अन्य लोगों के भी सैंपल लिए हैं।

वीरवार को जिले में कोविड-19 के 1939 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से एक व्यक्ति पाजिटिव पाया गया, जबकि 1385 सैंपल का परिणाम आना शेष है।

बता दें कि कोरोना संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत व रिकवरी दर 97.72 प्रतिशत हो गई है। जिले में अब तक कोविड-19 के पांच लाख 86 हजार 20 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 25918 सैंपल पाजिटिव पाए गए तथा पांच लाख 58 हजार 717 सैंपल निगेटिव पाए गए। इनमें से उपचार के बाद 25349 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले में वर्तमान में कोविड-19 के तीन सक्रिय मरीज है।

4221 लोगों को दूसरी डोज

टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1134518 डोज दी जा चुकी है। जिले में वीरवार को 5460 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इनमें से 1239 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 4221 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई। हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 25000 डोज, फ्रंटलाइन वर्कर को 15684 डोज व 18 से 44 आयु वर्ग में 646823 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 247257 डोज व 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 202754 डोज लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क आदि का प्रयोग करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी