सेक्टर-4 एक्सटेंशन के पार्क में 330 छायादार पेड़ लगाकर बनाया हरा-भरा

जागरण संवाददाता रोहतक रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने सेक्टर-4 एक्सटेंशन में अभियान चलाक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:04 PM (IST)
सेक्टर-4 एक्सटेंशन के पार्क में 330 छायादार पेड़ लगाकर बनाया हरा-भरा
सेक्टर-4 एक्सटेंशन के पार्क में 330 छायादार पेड़ लगाकर बनाया हरा-भरा

जागरण संवाददाता, रोहतक

रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने सेक्टर-4 एक्सटेंशन में अभियान चलाकर फलदार और छायादार पौधे लगाए। सेक्टर के सैनिक पार्क में 16 चक्रों में 330 पौधे लगाए। सेक्टर वालों ने नीम, अमरूद, नींबू, आंवला, बेलगिरी, मोलसिरी, शहतूत, पीपल, बड़, बदगद, गूलर, अल्स्टोनिया, गुलमोहर व शीशम के पेड़ लगाए हैं।

एसोसिएशन के प्रधान बलजीत सिंह ने बताया कि पौधे भरपूर आक्सीजन देते हैं। यह भी फैसला लिया है कि पार्क में फुटबाल और क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं। इस पार्क की निगरानी और कार्य हरियाणा शहरी विकास विभाग के उद्यान विभाग और रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन करती है। मंगलवार को भी यहां पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान बलजीत हुड्डा प्रिसीपल, सुरेश दलाल, सुरेंद्र कुंडू, कंवल सिंह, आजाद नैन, नरेंद्र दहिया, वीरेंद्र हुड्डा, सतबीर खत्री, रविद्र देशवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी