खानपुर में युवक की हत्या के लिए छीनी थी स्कार्पियो

जागरण संवाददाता रोहतक स्कार्पियो लूट में गिरफ्तार आरोपित प्रदीप बड़वासनी ने पर्दाफाश कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:20 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:20 AM (IST)
खानपुर में युवक की हत्या के लिए छीनी थी स्कार्पियो
खानपुर में युवक की हत्या के लिए छीनी थी स्कार्पियो

जागरण संवाददाता, रोहतक : स्कार्पियो लूट में गिरफ्तार आरोपित प्रदीप बड़वासनी ने पर्दाफाश किया है कि उन्होंने खानपुर निवासी एक युवक की हत्या करने के लिए गाड़ी लूटी थी। पहली रात को भी उन्होंने थाना सदर क्षेत्र से एक एसयूवी कार लूटी थी लेकिन वो खराब हो गई तो उसे वे रास्ते छोड़ गए थे। खानपुर के कुछ लोगों से उसकी पुरानी रंजिश है। ऐसे में उसकी हत्या के लिए तीन बार वहां जाने का प्रयास कर चुके हैं लेकिन हर बार खानपुर निवासी युवक की किस्मत अच्छी रही कि किसी न किसी वजह से वो वहां नहीं पहुंच पाए।

वारदात के बाद करौंथा की तरफ भागे बदमाश

आरोपितों की स्कार्पियो को जीपीएस से पुलिस ने बंद करवा दिया तो आरोपित गाड़ी को छोड़ करौंथा की तरफ पैदल ही भागने लगे। वहां से उन्होंने बाइक पर अपने परिचित सन्नी को बुला लिया। पुलिस ने आरोपित सन्नी को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है।

-चार वारदातें कबूलीं

-24 अक्टूबर 2021 को तीन अन्य बदमाशों के साथ खरावड़ के पास से स्कार्पियो गाड़ी छीनने की वारदात को अंजाम दिया।

-आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर नौ अक्टूबर 2021 को खानपुर में एक ढाबे पर मारपीट की थी, जिसमें कृष्ण निवासी सरगथल की मौत हो गई।

-आरोपित ने 23 अक्टूबर 2021 को कृष्णा बर्फी वाला नजदीक हनुमान मंदिर रोहतक के पास पिस्तौल के बल पर गाड़ी छीनने की वारदात को अंजाम दिया।

-आरोपित ने 16 अक्टूबर 2021 को साथियों के साथ पानीपत-दिल्ली रोड पर स्थित अम्बे पैट्रोल पंप के पास से पिस्तौल के बल पर गाड़ी छीनने की वारदात को अंजाम दिया।

------------

इन वारदातों में हो चुके गिरफ्तार

-प्रदीप उर्फ दीनू ने 19 मार्च 2018 को अपने दोस्तों के साथ बस में सवार प्रवीन नाम के युवक को गन्नौर में बुरी तरह से पीटा था।

-आरोपित ने दो दिसंबर 2018 को सिकंदरपुर माजरा निवासी संजय पर गोली चलाकर हत्या का प्रयास किया।

-आरोपित को चार दिसंबर 2019 को सोनीपत बस अड्डे के पास से अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया।

-आरोपित ने 24 सितंबर 2021 को अपनी गाड़ी से स्कूटी सवार को टक्कर मार दी थी।

chat bot
आपका साथी