आओ मिलकर करें शहर को साफ, स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप-10 की आस

अरुण शर्मा रोहतक स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के लिए नगर निगम की टीमें मैदान में उतर चुकी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:11 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:11 AM (IST)
आओ मिलकर करें शहर को साफ, स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप-10 की आस
आओ मिलकर करें शहर को साफ, स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप-10 की आस

अरुण शर्मा, रोहतक

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के लिए नगर निगम की टीमें मैदान में उतर चुकी हैं। फिलहाल शहर को चमकाने के लिए दिन-रात पसीना बहा रही हैं। रोहतक को पिछली बार देश में 35वीं रैंक मिली थी। इस बार देश के टॉप-10 शहरों में शुमार होने की दौड़ शुरू हो चुकी है। स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए दो केंद्रीय टीम कभी भी रोहतक आ सकती हैं। जनता से केंद्रीय टीम सीधे तौर से रूबरू होंगी। एक टीम निगम की तरफ से धरातल पर कराए गए सफाई के इंतजामों की जांच करेगी। साल 2020 की तरह इस बार भी कुल 6000 अंकों का सर्वेक्षण होगा। बीते साल तक चार श्रेणियों में सर्वेक्षण होना था। लेकिन इस बार तीन श्रेणियों में सर्वेक्षण के अंकों का बंटवारा किया गया है। अब सर्टिफिकेशन के लिए 28 फरवरी तक का समय है। जबकि केंद्रीय टीम अगले माह जांच के लिए कभी भी आ सकती है।

------ वर्जन

शहर की जनता का पहले भी सहयोग मिला है। इसी तरह हमें उम्मीद है कि इस बार भी जनता सकारात्मक सहयोग देगी। सभी से अपील है कि अपने शहर को साफ-सुथरा रखें। हम अपने स्तर से बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास करेंगे।

मनमोहन गोयल, मेयर, नगर निगम

--

इस बार कभी भी केंद्रीय टीम एक मार्च से जांच के लिए आ सकती है। हमारी अपने स्तर से तैयारियां पूरी हैं। जनता से हमारी यही अपील है कि शहर को कचरामुक्त बनाने के लिए सहयोग करे।

प्रदीप गोदारा, आयुक्त नगर निगम

---------------- 2020 में सर्वेक्षण के लिए तय थे 6000 अंक ::::

1. सिटीजन फीडबैक :

अंक : 1500, फीसद 25

--

2. सर्विस लेवल प्रोग्रेस :

अंक : 1500, फीसद : 25

--

3. सर्टिफिकेट :

अंक : 1500, फीसद : 25

--

4. डायरेक्ट आब्जर्वेशन :

अंक : 1500, फीसद : 25

------------------------------ 2021 के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए 6000 अंक :

1. सिटीजन वाइस : फीडबैक, इंगेजमेंट, नए अनुभव, स्वच्छता एप

कुल अंक : 1800, कुल फीसद : 30

--

2. सर्विस प्रोग्रेस : कचरा संग्रहण, प्रोसेसिग-डिस्पोजल व निस्तारण

कुल अंक : 2400, फीसद : 40

--

3. सर्टिफिकेट : गारबेज फ्री सिटी रेटिग एवं ओडीएफ प्लस-प्लस और वाटर प्लस

कुल अंक : 1800, फीसद : 30

--------------------------------------------

--

रोहतक की दावेदारी टॉप-10 में इसलिए मजबूत

अभी तक नगर निगम को ओडीएफ प्लस-प्लस सर्टिफिकेट मिल चुका है। वाटर प्लस सिटी के लिए दावेदारी कर दी है। इसी तरह गारबेज फ्री स्टार रेटिग के लिए नगर निगम ने पहली बार दावेदारी के साथ 7-स्टार रैंक पाई है। विशेषज्ञ बताते हैं कि इसी वजह से नगर निगम की दावेदारी इस बार देश के टॉप-10 शहरों के लिए मजबूत है।

-- सर्टिफाइड गारब्रेज फ्री स्टार रेटिग स्टेट्स ::::

इस तरह मिलेंगे अंक :

श्रेणी : अंक मिलेंगे

7-स्टार सिटी(वाटर प्लस) : 1100

5-स्टार ओडीएफ प्लस-प्लस : 900

3-स्टार ओडीएफ प्लस : 600

1-स्टार ओडीएफ : 200

------------------ सर्टिफाइड ओडीएफ(ओपेन डिफेंस फ्री) स्टेट्स :

श्रेणी : अंक मिलेंगे

वाटर प्लस सिटी : 700

ओडीएफ प्लस-प्लस : 500

ओडीएफ प्लस : 200

ओडीएफ : 100

chat bot
आपका साथी