धरना दे रहे पीटीआइ को सरपंच एसोसिएशन ने दिया समर्थन

पीटीआइ का क्रमिक अनशन 22वें दिन में प्रवेश कर गया। सरपंच एसोसिएशन की ओर से भी पीटीआइ के धरने का समर्थन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 08:48 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 08:48 AM (IST)
धरना दे रहे पीटीआइ को सरपंच एसोसिएशन ने दिया समर्थन
धरना दे रहे पीटीआइ को सरपंच एसोसिएशन ने दिया समर्थन

जासं, रोहतक : बर्खास्त पीटीआइ का क्रमिक अनशन 22वें दिन में प्रवेश कर गया। सोमवार को सरपंच एसोसिएशन की ओर से भी पीटीआइ के धरने का समर्थन किया गया। पीटीआइ संघर्ष समिति के जिला प्रधान रमेश और संदीप के नेतृत्व में क्रमिक अनशन जारी रखा। धरना स्थल पर सोमवार को सुरेंद्र शर्मा, रमेश, उर्मिला व गीता अनशन पर बैठे। इस अवसर पर सरपंच एसोसिएशन के प्रधान राकेश ने कहा कि बर्खास्त किए 1983 पीटीआइ की सेवाएं बहाल की जाएं। इस मौके पर सतीश प्रकाश, डा. जगदेव विद्यालंकार, अनिल स्वामी जिला प्रधान पेंशन बहाली संघ, डा. फूल कुमार वैदिक सभा, रामकुमार अत्री पूर्व प्रधान गौड सभा, इंदरजीत दिशा छात्र संगठन, कामरेड रामकिशन, धर्मवीर सिंह अहलावत, शिव कुमार, ध्यानचंद, प्रीत सिंह किसान नेता आदि संगठनों ने धरना स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया।

chat bot
आपका साथी