समाजसेवी संस्था ने बेजुबान पक्षियों के लिए रखे सकोरे

जागरण संवाददाता रोहतक एलपीएस बोसार्ड एवं बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर की ओर से नौ साला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:29 AM (IST)
समाजसेवी संस्था ने बेजुबान पक्षियों के लिए रखे सकोरे
समाजसेवी संस्था ने बेजुबान पक्षियों के लिए रखे सकोरे

जागरण संवाददाता, रोहतक : एलपीएस बोसार्ड एवं बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर की ओर से नौ सालों से लगातार गर्मियों में बेजुबान पक्षियों के लिए दाना-पानी की देने की मुहिम चलाई जाती रही है। रविवार को सिविल रोड स्थित भगवान महावीर पार्क में भगवान महावीर लाइब्रेरी में समाजसेवी उद्योगपति राजेश जैन ने लाइब्रेरी के विद्यार्थियों को 158 पानी व दाने के सकोरे वितरित किए। राजीव जैन ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को हर रोज सुबह पक्षियों के लिए दाना, बाजरा, चावल व ऊचे स्थान पर पानी के सकोरे रखने की शपथ दिलाई गई। संस्था द्वारा सुबह व शाम स्कूलों, पार्को व कई सार्वजनिक स्थानों पर जाकर पक्षियों के लिए पानी के सकोरे बांटे जा रहे हैं। इस मौके पर परवेश आर्य, पूनम आर्य, राजीव जैन, सन्नी निझावन, पीयूष जैन, शीतल, आयुषि जैन, राम, सेवा राम, कनिका, दिलबाग सिंह, तनिका, नरेश, कंचन, कविता रानी, एकता व लाइब्रेरी के विद्यार्थी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी