बदमाशों के निशाने पर रोहतक के शराब ठेके, आए दिन हो रही लूटपाट

रोहतक में शराब ठेके बदमाशों के निशाने पर हैं। शुक्रवार रात भी सदर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव स्थित शराब ठेके में कार सवार बदमाशों ने सेल्समैन की कनपटी पर पिस्तौल तानकर लूटपाट की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 09:55 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 09:55 AM (IST)
बदमाशों के निशाने पर रोहतक के शराब ठेके, आए दिन हो रही लूटपाट
बदमाशों के निशाने पर रोहतक के शराब ठेके, आए दिन हो रही लूटपाट

जागरण संवाददाता, रोहतक : जिले में शराब ठेके बदमाशों के निशाने पर हैं। पिछले कुछ दिनों से ठेके पर लूट की कई वारदात हो चुकी हैं। शुक्रवार रात भी सदर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव स्थित शराब ठेके में कार सवार बदमाशों ने सेल्समैन की कनपटी पर पिस्तौल तानकर लूटपाट की। आरोपितों ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। इसके बाद चार हजार रुपये और शराब की बोतलें लूट ली।

चरखी दादरी जिले के छपार गांव निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वह बसंतपुर गांव के शराब ठेके पर सेल्समैन है। उसके साथ में भिवानी जिले के मुढाल गांव निवासी संदीप भी सेल्समैन की नौकरी करता है। रात करीब 10 बजे दो कार आकर रुकी, जिसमें से 8-10 बदमाश सवार थे। आरोपितों ने दोनों पर पिस्तौल तान दी। धमकी दी कि जो भी रकम है निकालकर दे दो। लूटपाट के बाद बदमाशों ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और उन्हें वहां से उठाकर ले गए। सेल्समैन ने दो आरोपितों की पहचान कर ली, जिसमें बसंतपुर गांव निवासी सोनू पुत्र बेहरा और सोनू पुत्र चींपी थे। पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

यहां भी हो चुकी है ठेकों पर वारदात

- 6 सितंबर की रात भाली आनंदपुर गांव के शराब ठेके पर लूट की नीयत से बदमाशों ने फायरिग की थी, जिसमें सेल्समैन बाल-बाल बच गया था।

- 23 अगस्त की रात कार सवार बदमाशों ने सांघी गांव के शराब ठेके लूट को अंजाम दिया था। बदमाशों ने सेल्समैन के साथ मारपीट कर नकदी और शराब की पेटी लूट ली थी। यह मामला भी सदर थाने में दर्ज हुआ था।

- 26 अगस्त की रात भाली आनंदपुर गांव के शराब ठेके पर भी सेल्समैन से मारपीट कर 15 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया गया था। बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था।

नोट : इनके अलावा भी शराब ठेके पर लूट की कई घटनाएं हो चुकी है। वर्जन

सभी थाना पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह की घटनाओं को रोकें। शराब ठेकों पर हुई अधिकतर घटनाओं में आरोपितों को पकड़ा जा चुका है। बाकी मामलों में भी जल्दी ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

- गोरखपाल राणा, डीएसपी हेडक्वार्टर

chat bot
आपका साथी