रोहतक ने जीता क्रिकेट का पहला मैच

जागरण संवाददाता रोहतक आफिसर क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच रोहतक की टीम ने जीत ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:32 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:32 AM (IST)
रोहतक ने जीता क्रिकेट का पहला मैच
रोहतक ने जीता क्रिकेट का पहला मैच

जागरण संवाददाता, रोहतक : आफिसर क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच रोहतक की टीम ने जीत लिया है। राजीव गांधी खेल स्टेडियम में सोनीपत और रोहतक के बीच खेले गए पहले मैच में रोहतक की टीम ने सोनीपत को चार विकेट से परास्त कर दिया। रोहतक मंडल के आयुक्त पंकज यादव को मैन आफ द मैच घोषित किया गया, जबकि बेस्ट बल्लेबाज का खिताब सोनीपत के डीएसपी विपिन कादयान को दिया गया। मैच के बेस्ट बालर अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल रहे।

सोनीपत के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज संजीव आर्य को मैच का बेस्ट फील्डर घोषित किया गया। रोहतक की टीम ने टास जीता और फील्डिग करने का निर्णय लिया। सोनीपत की टीम ने 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए। रोहतक की टीम ने छह विकेट खोकर इस लक्ष्य को पार किया और जीत हासिल की। रोहतक मंडल के आयुक्त पंकज यादव ने नोट आउट 26 रन बनाए और उन्हें बेस्ट खिलाड़ी घोषित किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एव रोहतक टीम के सदस्य महेश कुमार ने बताया कि रोहतक की टीम की जीत के साथ ही आफिसर क्रिकेट प्रतियोगिता का आज आगाज हो गया है। पांचों जिलों में मैच आयोजित किए जाएंगे। पांचों टीमों को चार-चार लीग मुकाबले खेलने होंगे, जिनमें से टाप-4 टीमों के बीच सेमी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमी फाइनल मुकाबला प्रतियोगिता के लीग मुकाबलों में पहले व चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला उन टीमों के बीच होगा जो प्रतियोगिता के लीग मुकाबलों में दूसरे व तीसरे स्थान पर रहेंगी।

chat bot
आपका साथी