दिल्ली हिसा के बाद रोहतक पुलिस भी हुई अलर्ट, लाइन में रखी गई रिजर्व फोर्स

दिल्ली में हुई हिसा के बाद रोहतक पुलिस भी अलर्ट हो गई है। आसपास के जिलों से लगने वाले सभी नाकों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:20 AM (IST)
दिल्ली हिसा के बाद रोहतक पुलिस भी हुई अलर्ट, लाइन में रखी गई रिजर्व फोर्स
दिल्ली हिसा के बाद रोहतक पुलिस भी हुई अलर्ट, लाइन में रखी गई रिजर्व फोर्स

जागरण संवाददाता, रोहतक : दिल्ली में हुई हिसा के बाद रोहतक पुलिस भी अलर्ट हो गई है। आसपास के जिलों से लगने वाले सभी नाकों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मंगलवार को दिल्ली में हुई हिसा के बाद शाम के समय खुद एसपी राहुल शर्मा खरावड़ गांव के पास लगे नाके पर पहुंचे। दिल्ली की तरफ से आने वाले ट्रैक्टरों को शहर में प्रवेश नहीं दिया गया। सभी को आउटर बाईपास से निकाला गया। एसपी ने पुलिसकर्मियों को भी हिदायत दी कि कानून व्यवस्था को किसी भी हालत में ना बिगड़ने दें। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। एसपी ने सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों की बैठक लेकर भी उन्हें दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा अफवाहों को लेकर भी पुलिस की विशेष टीम बनाई गई है, जो वाटसएप और फेसबुक आदि पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रख रही है। साथ ही लाइन में रिजर्व फोर्स रखी गई है, जिसे आपात स्थिति में कहीं पर भी भेजा जा सकता है। आंदोलन में नहीं हुई चांदी के किसान की मौत

चांदी गांव के किसान की आंदोलन में मौत की खबर को भी पुलिस ने खारिज किया है। दरअसल, इंटरनेट मीडिया पर खबर फैलाई जा रही है कि चांदी गांव के किसान 60 वर्षीय नाहर सिंह की आंदोलन के दौरान मौत हो गई है। इस पर पुलिस की तरफ से प्रेस नोट जारी किया गया है। जिसमें पुलिस ने बताया कि यह किसान पिछले तीन दिनों से अपने गांव में ही था। मंगलवार को हार्ट अटैक से किसान की मौत हुई है। जिसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि आंदोलन में किसान की मौत हुई है, जो गलत है। धरने और लंगर पर पुलिस की पैनी नजर

दिल्ली में हिसा के बाद अब पुलिस की निगाह मकड़ौली और मदीना टोल प्लाजा पर चल रहे धरने पर टिक गई है। पुलिस हर गतिविधियां पर निगाह रखी रही है। किसी भी हालत में माहौल को खराब नहीं होने देना चाहती। इसके लिए किसान नेताओं से भी संपर्क कर उन्हें हिदायत दी जा रही है। इसके अलावा कई स्थानों पर किसानों के लिए लंगर भी चल रहे हैं। पुलिस इन्हें बंद कराने के लिए आयोजकों से बातचीत भी कर रही है।

chat bot
आपका साथी