पानी में डूबने से हुई मौत या फिर चोट बनी मौत की वजह, नहीं सुलझी गुत्थी

जागरण संवाददाता रोहतक टिटौली गांव के पास हादसे का शिकार हुए एमडीयू कर्मचारी और

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:32 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:32 AM (IST)
पानी में डूबने से हुई मौत या फिर चोट बनी मौत की वजह, नहीं सुलझी गुत्थी
पानी में डूबने से हुई मौत या फिर चोट बनी मौत की वजह, नहीं सुलझी गुत्थी

जागरण संवाददाता, रोहतक :

टिटौली गांव के पास हादसे का शिकार हुए एमडीयू कर्मचारी और उसके साथी के शव का वीरवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम में भी उनकी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी कि दोनों की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है या फिर हादसे में चोट लगने के कारण। फिलहाल, डाक्टरों की टीम ने विसरा जांच के लिए लैब में भेजा है।

बता दें, कि बुधवार शाम टिटौली गांव के पास अज्ञात वाहन की लापरवाही के कारण वरना कार अनियंत्रित होकर ड्रेन में पानी के अंदर गिर गई थी। हादसे में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने खिड़की और शीशे तोड़कर चारों युवकों को बाहर निकाला। इसमें दो युवकों की मौत हो चुकी थी। मरने वाले युवकों की पहचान पाकस्मा गांव निवासी 35 वर्षीय रविद्र उर्फ मोनू और टिटौली गांव निवासी 28 वर्षीय रोहित के रूप में हुई। रोहित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत था। उनके साथी टिटौली निवासी विनीत और रमेश घायल हो गए। पुलिस ने वीरवार को दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद शव को उनके स्वजनों के हवाले कर दिए गए। दोनों की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस मामले में घायल विनीत की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। टिटौली चौकी प्रभारी एएसआइ सोमबीर दहिया ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत के कारणों का पता नहीं चल सका। जिसके चलते विसरा जांच के लिए भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी