संपर्क मार्गों के बनने से सुगम हुआ मंडियों से शहरों का रास्ता : डा. गर्ग

जागरण संवाददाता, रोहतक : हरियाणा राज्य कृषि एवं मंडीकरण बोर्ड द्वारा जिला में 5321 लाख

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jun 2018 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jun 2018 05:20 PM (IST)
संपर्क मार्गों के बनने से सुगम हुआ मंडियों से शहरों का रास्ता : डा. गर्ग
संपर्क मार्गों के बनने से सुगम हुआ मंडियों से शहरों का रास्ता : डा. गर्ग

जागरण संवाददाता, रोहतक :

हरियाणा राज्य कृषि एवं मंडीकरण बोर्ड द्वारा जिला में 5321 लाख रुपये से अधिक की राशि व्यय करके 218.89 किलोमीटर लंबी संपर्क सड़क मार्गों का निर्माण एवं उन्हें चौड़ा और मजबूत बनाने के साथ-साथ सुंदरीकरण करने का कार्य किया है। उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि बोर्ड द्वारा जिला में नौ संपर्क मार्गों को बनाने पर 1094 लाख रुपये की राशि खर्च की है। इन संपर्क मार्गों के बन जाने से विशेषकर किसानों का आवागमन मंडियों एवं शहरों की तरफ सरल एवं सुगम हुआ है और उन्हें कम समय में अपनी उपज मंडियों में बेचने के अवसर मिले हैं। उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न गांव को जोड़ने वाले इन नौ संपर्क मार्गों की 33.59 किलोमीटर लंबाई में बनाया गया है। इसके अलावा 53 सड़क मार्गों को विशेष मरम्मत करके आवागमन को दुरुस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले की लगभग 185.30 किलोमीटर लंबाई की इन संपर्क मार्गों की मरम्मत पर 2842 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च हुई है। सरकार का प्रयास है कि किसानों को बेहतर आवागमन की सुविधाएं मिले और शहरों में गंतव्य आसान हो तथा ज्यादा से ज्यादा गांव को शहरों से जोड़ा जा सके।

उपायुक्त ने बताया कि बोर्ड द्वारा जिला के रोहतक, गढ़ी-सांपला-किलोई, कलानौर तथा महम विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को संपर्क मार्गों से जोड़कर शहरों के समान मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास किया है। अब तक सभी हल्कों के 12 बड़े कार्यों को पूरा करके किसानों ही नहीं बल्कि जनता को भी लाभांवित करने का कार्य किया है। बोर्ड द्वारा इन 12 कार्यों पर 782.52 लाख रुपये की राशि खर्च की है। उपायुक्त ने बताया कि बोर्ड द्वारा जिला के कई गांव में खेल स्टेडियम, बीज विकास भवन तथा आदर्श गांव के रूप में विकसित करने के लिए भी 52.87 लाख रुपये की राशि व्यय की है। इस राशि से गांवों में गलियों का निर्माण करने के अलावा बरसाती व गंदे पानी की निकासी हेतु नालियों का भी निर्माण करवाया गया है।

chat bot
आपका साथी