बहलबा में दो साल से टूटा हुआ है रोड, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

संवाद सहयोगी महम महम-बेरी रोड पर स्थित गांव बहलबा में बना रोड गांव व आस-पास से दो साल स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:55 PM (IST)
बहलबा में दो साल से टूटा हुआ है रोड, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी
बहलबा में दो साल से टूटा हुआ है रोड, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

संवाद सहयोगी, महम :

महम-बेरी रोड पर स्थित गांव बहलबा में बना रोड गांव व आस-पास से दो साल से टूटा हुआ है। जिसके कारण ग्रामीणों और वाहन चालकों को अत्याधिक परेशानियां हो रही हैं। इसकी शिकायत अनेक बार विभाग से लेकर नेताओं तक की जा चुकी है ेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीण अनिल, बिजेंद्र, दीपक, शांति, प्रेम सिंह, अशोक कुमार व संजय ने बताया कि यह रोड कोरोना शुरू होने से छह माह पहले टूट चुका था। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया। अब भी पिछले कई माह से विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में इतने गहरे गड्ढे बने हुए हैं कि कई बार खेत में जाते समय बैल गाडी गड्ढों में गिरकर बैल चोटिल हो चुके हैं। कई बार ग्रामीणों ने अपने स्तर पर गहरे गड्ढों को बंद भी किया है। लेकिन इस रोड से भारी वाहन चलने के कारण फिर से गड्ढे बन जाते हैं। उधर, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ विक्रम सिंह ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को दूर करने के लिए दो बार बजट बनाकर भेजा है। जब भी बजट पास होगा तुरंत समस्या का समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी