रिठाल की तमन्ना ने जीती रंगोली प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता रोहतक महिला एवं बाल विकास विभाग के रोहतक ग्रामीण कार्यालय द्वारा आजादी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:21 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:21 AM (IST)
रिठाल की तमन्ना ने जीती रंगोली प्रतियोगिता
रिठाल की तमन्ना ने जीती रंगोली प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, रोहतक : महिला एवं बाल विकास विभाग के रोहतक ग्रामीण कार्यालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व महिलाओं ने भाग लिया।

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी योगेंद्र सांगवान ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में रिठाल निवासी तमन्ना ने प्रथम स्थान, सांघी निवासी अंशु ने द्वितीय स्थान और रूड़की निवासी सकीना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चों की लंबाई, ऊंचाई और वजन अनुसार कुपोषित व अति कुपोषित की पहचान करने के बारे में जानकारी दी गई। एनआरसी केंद्र में रेफर करने बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सुपरवाईजर नैंसी, मंजू यादव, प्रतिभा, हरदेश, सरोज, अनुराधा, रेखा, सीमा आदि उपस्थित रहे। -

मेहंदी में सविता ने मारी बाजी

महिला बाल विकास योजना अधिकारी मंजू जाखड़ की अध्यक्षता में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम स्थान पर कलानौर की सविता, द्वितीय स्थान पर निगाना की कविता तथा तृतीय स्थान पर कटेसरा की ज्योति रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रीति कलानौर प्रथम, द्वितीय स्थान पर दीपिका तथा तृतीय स्थान पर सैंपल की रीना रही। इस अवसर पर निर्मला सुपरवाइजर, सीमा सुपरवाइजर, मीना सुपरवाइजर, मीनाक्षी सुपरवाइजर, पूनम डाटा आपरेटर, रेनू, विकास, महेश, करण सिंह, सुंदर व संदीप उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी