रितेश, आर्यन ने जीती साइकिल प्रतियोगिता

रोहतक बाईसाइक्लिग क्लब और एमएस सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइकिल रेस का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:45 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:45 AM (IST)
रितेश, आर्यन ने जीती साइकिल प्रतियोगिता
रितेश, आर्यन ने जीती साइकिल प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, रोहतक:

रोहतक बाईसाइक्लिग क्लब और एमएस सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अलग-अलग श्रेणियों में 25 किमी की साइकिल रेस रोड रेस-4

का आयोजन किया। 15 से 23 आयु वर्ग में रितेश कौशिक ने रेस जीती, आर्यन फौगाट और नकुल मान दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 23 से 42 आयु वर्ग में अजमेर हुड्डा सबसे तेज रहे। विनोद मेहरा और रिकू कुमार दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 42 प्लस आयु वर्ग में राज प्रकाश धनखड़ ने रेस जीती, राजेश मलिक दूसरे और हरीश कादियान तीसरे स्थान पर रहे। सामान्य साइकिल श्रेणी में अनिल मेहरा ने रेस जीती। उपरोक्त सभी विजेताओं को क्लब ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा। रविदर सिंह अहलावत, मोहित अरोड़ा, आदित्य जांगड़ा, रणबीर मलिक, प्रिस, सचिन पाठक, राजेश पायलट, एडवोकेट गौरव जुनेजा, ध्रुव, सत्यदेव ने समय पर रेस पूरी करके स्टार फिनिशर का खिताब जीता। हरीश वाधवा, अरुण अरोड़ा, कुलदीप, समीर सांगवान, अरुण अरोड़ा, प्रवीन गहलावत, हर्ष, हेमंत, जतिन, दीपक गिरधर आयोजन समिति का हिस्सा थे। इस प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम में रोहतक के पचास साइकिलिस्ट ने भाग लिया। रोहतक बाईसाइक्लिग क्लब रोहतक के साइकिलिस्ट के लिए समय-समय पर प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। इस रेस के दौरान क्लब के सीनियर साइकिलिस्ट राजिदर कुमार गोयल, सुमित कुमार, गौरव नारंग, हिमांशु, आयुष तिवारी, सिमरन, तनिष्क बजाज कबीर और अन्य भी उपस्थित रहे। हिमांक मित्तल निदेशक एमएस सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जानकारी दी।

योगेश्वर दत्त व मनीष ग्रोवर ने की साइक्लिग इवेंट में शिरकत

जागरण संवाददाता, रोहतक: ओलिपिक में पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने रविवार साइक्लिग इवेंट में शिरकत की। इन्होंने साइकिल चलाकर रोहतकवासियों को पर्यावरण के प्रति सचेत किया। साइक्लिग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। इस साइक्लिग इवेंट की शुरुआत सोनीपत रोड रेलवे क्रांसिग के नजदीक से हुई। इसके बाद इस इवेंट में शामिल साइक्लिस्ट सोनीपत स्टैंड, अशोका चौक, डी-पार्क, पावर हाउस चौक, दिल्ली बाईपास, शीला बाईपास चौक होते हुए वापस सोनीपत रोड रेलवे क्रासिग के नजदीक पहुंची। बाद में इवेंट में शामिल कुछ बेहतरीन साइकिलिस्ट को सम्मानित भी किया गया। इस साइकिलिग इवेंट का आयोजन क्रीड़ा भारती, ईको राइडर्स क्लब और ट्रेक एंड ट्रेल की ओर से किया गया। इस अवसर पर प्रमुख तौर संदीप पाराशर, गजेंद्र दत्त, चिटू भारद्वाज, अधिवक्ता शमशेर सिंह सांगवान 69 वर्षीय, राजपाल खासा 68 वर्षीय, कटार सिंह जाखड़ 72 वर्षीय, कमलेश राणा 62 वर्षीय, रमेश सैनी 59 वर्षीय, अरविद्र पाल दहिया, कपिल कौशिक, प्रियव्रत राठी, हिमांशु कौशिक, अमरेंद्र, सर्वेश राठी, सुमित सिघल, राहुल, कुलदीप बल्हारा, विजय रोहिल्ला, सागर, मनोज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी