राहत: 482 इंजेक्शन पहुंचे पीजीआइ, अब मरीज 197

पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में सोमवार को ब्लैक फंगस के लिए 482 एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन पहुंचे। करीब एक सप्ताह बाद इतनी बड़ी संख्या में इंजेक्शन पहुंचने से राहत मिली है। पीजीआइ में इस समय ब्लैक फंगस के 197 मरीज भर्ती हैं। ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:20 AM (IST)
राहत: 482 इंजेक्शन पहुंचे पीजीआइ, अब मरीज 197
राहत: 482 इंजेक्शन पहुंचे पीजीआइ, अब मरीज 197

जागरण संवाददाता, रोहतक: पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में सोमवार को ब्लैक फंगस के लिए 482 एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन पहुंचे। करीब एक सप्ताह बाद इतनी बड़ी संख्या में इंजेक्शन पहुंचने से राहत मिली है। पीजीआइ में इस समय ब्लैक फंगस के 197 मरीज भर्ती हैं। जिनमें से 12 मरीजों के सोमवार को आपरेशन किए गए। पीजीआइ में मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए आपरेशन पर फोकस किया जा रहा है। अब तक करीब 160 से अधिक मरीजों के आपरेशन किए जा चुके हैं, जो ब्लैक फंगस से पीड़ित थे। मरीजों की आंखे बचाने के लिए चिकित्सकों की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं एक्सपर्ट कमेटी की ओर से भी दिन में दो बार मरीजों की जांच के लिए राउंड लिया जा रहा है। रोहतक जिले में ब्लैक फंगस के 81 मरीज हो चुके हैं, सोमवार को चार नए मामले सामने आए।

-कोरोना के महज 35 मरीज भर्ती

पीजीआइ में कोरोना के मामले में बेहद कमी आई है। सोमवार को पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में केवल 35 मरीज भर्ती रहे, जिनमें से 19 मरीज आइसीयू में हैं। इसके अलावा जिले में सात नए मामले सामने आए। अब एक्टिव केसों की संख्या 138 हो गई है। 49 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं तथा बाकी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जिले में कोरोना रिकवरी दर 97.38 फीसद व संक्रमण दर 5.38 फीसद हो चुकी है। कोरोना के कारण जिले में सोमवार को केवल एक मौत हुई। सोमवार को 3179 लोगों को वैक्सीन की पहली व 538 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। कोरोना जांच के लिए 757 लोगों के सैंपल भेजे गए।

वर्जन

कोविड-19 ट्रामा सेंटर अस्पताल में इस समय 35 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 19 मरीज आईसीयू में हैं। पीजीआइएमएस में सिर्फ ब्लैक फंगस के 197 मरीज भर्ती हैं। आज 12 मरीजों के ऑपरेशन किए गए। ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए 482 इंजेक्शन आए हैं जो मरीजों को लगा दिए गए है।

डा. गजेंद्र सिंह, कार्यकारी जनसंपर्क अधिकारी, पीजीआइएमएस रोहतक।

chat bot
आपका साथी