उत्सव के दौरान सजाए जाएंगे जिला के राशन डिपो : डीसी

जागरण संवाददाता रोहतक डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि अन्न उत्सव को लेकर जिला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:32 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:32 PM (IST)
उत्सव के दौरान सजाए जाएंगे जिला के राशन डिपो : डीसी
उत्सव के दौरान सजाए जाएंगे जिला के राशन डिपो : डीसी

जागरण संवाददाता, रोहतक : डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि अन्न उत्सव को लेकर जिला के प्रत्येक राशन डिपो की साज-सज्जा की जाएगी और पूरे जोश व उत्साह के साथ अन्न उत्सव मनाया जाएगा। उपायुक्त अन्न उत्सव की तैयारियों को लेकर अपने कैंप कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि 18 व 19 अगस्त को अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। उत्सव को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अन्न उत्सव के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से देश की जनता को अपना संदेश देंगे। उत्सव के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के पात्र परिवारों को पांच व दस किलोग्राम के थैलों में गेहूं वितरित किया जाएगा। इन थैलों पर एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की फोटो छपी होगी, जबकि दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश होगा। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि अन्न उत्सव के दौरान जिला, उपमंडल, तहसील व ब्लाक स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक डिपो पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति दी गई है। बैठक में रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार सैनी, एसडीएम मेजर गायत्री अहलावत सांपला की एसडीएम श्वेता सुहाग, जिला राजस्व अधिकारी पूनम बब्बर, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अपार तिवारी, रोहतक के तहसीलदार जीवेंद्र मलिक, सांपला के तहसीलदार गुलाब सिंह और बीडीपीओ राजपाल चहल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी