आरोपित के भाई को पकड़ने पर हंगामा, पुलिस से हाथापाई, युवक व पुलिसकर्मी जख्मी

एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले मामले में आरोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ हाथापाई कर दी गई। पुलिस पर आरोप है कि आरोपित की बजाय उसके निर्दोष भाई को जबरदस्ती लेकर जा रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:46 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:46 AM (IST)
आरोपित के भाई को पकड़ने पर हंगामा, पुलिस से हाथापाई, युवक व पुलिसकर्मी जख्मी
आरोपित के भाई को पकड़ने पर हंगामा, पुलिस से हाथापाई, युवक व पुलिसकर्मी जख्मी

जागरण संवाददाता, रोहतक : एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले मामले में आरोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ हाथापाई कर दी गई। पुलिस पर आरोप है कि आरोपित की बजाय उसके निर्दोष भाई को जबरदस्ती लेकर जा रही थी। जिस कारण यह हंगामा हुआ। करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। आरोपित के भाई ने अपना सिर दरवाजे में मारकर खुद को घायल कर लिया। वहीं कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है।

सिटी थाने में तैनात एएसआइ सन्नी, ईएसआइ अश्वनी कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश और हेड कांस्टेबल सीमा की टीम रैनकपुरा खोखराकोट में छापेमारी करने गए थे। एटीएम से रुपये निकालने के मामले में आरोपित विनय को गिरफ्तार करने के लिए उसके मकान पर पहुंचे। जहां पर आरोपित विनय की मां बीरमति, बहन रेखा और सन्नी नाम का युवक मिले। पुलिस को देखकर सन्नी वहां से भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे विनय समझकर काबू किया। जिस पर उसने विरोध करना शुरू कर दिया। तभी उसके परिवार के सदस्यों समेत आसपास के काफी संख्या में महिला-पुरुष वहां जमा हो गए और पुलिस टीम के साथ ही हाथापाई करने लगे। सन्नी ने भी सिर को दीवार पर मारकर खुद को जख्मी कर लिया। साथ ही दो महिलाओं ने भी अपने कपड़े फाड़ लिए और पुलिस पर ही अभद्रता का आरोप लगा दिया। पता चलने पर अन्य पुलिसकर्मी वहां पर पहुंचे। जिसके बाद किसी तरह मामले को शांत किया गया। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस टीम घायल सन्नी को मेडिकल कराने के लिए लेकर चलने लगी, लेकिन उसने और परिवार के सदस्यों ने मेडिकल कराने से मना कर दिया। बार-बार भीड़ के सामने आरोप लगाते रहे कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट कर कपड़े फाड़े हैं। इसमें पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है। एएसआइ सन्नी की शिकायत पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में सन्नी, बीरमति, रेखा, अनिल उर्फ लीला और कई अज्ञात आरोपितों पर केस दर्ज किया है। यह लगाया पुलिस पर आरोप

इस पूरे मामले को लेकर समाज के प्रधान रणधीर सिंह का कहना है कि पुलिस विनय के भाई सन्नी को जबरदस्ती लेकर जा रही थी। जबकि उसके खिलाफ कोई मामला भी दर्ज नहीं है। उन्होंने पुलिस पर ही मारपीट का आरोप लगाया है। बताया कि कुछ दिन पहले भी पुलिस अपने साथ इनके घर से वाहन उठाकर ले गई थी। इस मामले में की गई थी छापेमारी

लोकसंपर्क विभाग में एपीआरओ हनुमान कालोनी निवासी संदीप कुमार ने सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि वह आठ मई को प्रेम नगर स्थित एटीएम में रुपये निकलवाने गया था। वहां पर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया गया था। जिसके बाद खाते से अलग-अलग ट्रांजक्शन कर करीब 40200 रुपये निकाल लिए गए थे। वर्जन

ठगी के मामले में विनय नाम का युवक आरोपित है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए वहां पर गई थी, तभी परिवार के सदस्यों ने टीम के साथ हाथापाई कर दी। इसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है। मामले में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

- इंस्पेक्टर राकेश सैनी, थाना प्रभारी सिटी

chat bot
आपका साथी