कामेश हत्याकांड को लेकर भड़के वाल्मीकि समाज के लोग, चौक पर किया विरोध-प्रदर्शन

जागरण संवाददाता रोहतक शहर की तेज कालोनी में हुए कामेश हत्याकांड को लेकर वाल्मीकि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:24 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:24 AM (IST)
कामेश हत्याकांड को लेकर भड़के वाल्मीकि समाज के लोग, चौक पर किया विरोध-प्रदर्शन
कामेश हत्याकांड को लेकर भड़के वाल्मीकि समाज के लोग, चौक पर किया विरोध-प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर की तेज कालोनी में हुए कामेश हत्याकांड को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों में विरोध बढ़ता जा रहा है। रविवार को समाज के साथ-साथ कई संगठनों ने मिलकर आंबेडकर चौक पर विरोध-प्रदर्शन किया और पुलिस पर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की सीबीआइ जांच, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और मृतक को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। यह था मामला

सात जून को पाड़ा मुहल्ला निवासी कामेश अपने दोस्त के घर तेज कालोनी में जा रहा था। इसी बीच रास्ते में राहुल, राहुल के भाई सन्नी और रोहित समेत अन्य आरोपितों ने कामेश पर चाकू से हमला कर दिया था। पीजीआइएमएस में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में आरोपित राहुल और सन्नी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। कई आरोपित अभी फरार चल रहे हैं। पहले की महापंचायत, फिर चौक पर किया प्रदर्शन

रविवार दोपहर वाल्मीकि समाज के लोगों ने पाड़ा मुहल्ला में इकट्ठा होकर पंचायत की, जिसके बाद सभी विरोध-प्रदर्शन करते हुए आंबेडकर चौक पर पहुंचे। वहां पर प्रदर्शनकारियों ने करीब 20 मिनट के लिए जाम भी लगाया। हालांकि पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया। इस दौरान उन्होंने सांपला तहसीलदार गुलाब सिंह को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग करते हुए कहा कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए। सीबीआइ जांच होनी चाहिए और मृतक को शहीद का दर्जा दिया जाए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक के ड्राइवर पर भी संगीन आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में ड्राइवर भी दिखाई दे रहा है। आशंका है कि वह भी हत्याकांड में शामिल है। वह कैमरे में कैद है, लेकिन फिर भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही। मौके पर पहुंचे पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी बजे सिंह ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं महिला आरोपित को भी गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। उधर, पंचायत में आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री संदीप वाल्मीकि भी पहुंचे। उन्होंने गोहाना अड्डे के पास वाले चौक का नाम कामेश के नाम पर रखने की मांग की। यह संगठन रहे शामिल

विरोध-प्रदर्शन में आंबेडकर क्रांति मिशन, हरियाणा वाल्मीकि महासभा के राजेश बोहत ने भी पंचायत की। वाल्मीकि छात्र महासभा, छात्र एकता मंच, वीर वाल्मीकि भीम सेना भारत मिशन, वाल्मीकि युवा संघर्ष समिति और हरियाणा वाल्मीकि महासभा समेत अन्य संगठन भी शामिल थे। वर्जन

मामले में दो आरोपित पकड़े जा चुके हैं। अन्य आरोपितों को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जो-जो व्यक्ति फुटेज में दिखाई दे रहे हैं उनसे पूछताछ की जाएगी। मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है।

- बजे सिंह, थाना प्रभारी पुरानी सब्जी मंडी

chat bot
आपका साथी