लॉकडाउन के कारण हर घर ने लिया कक्षा का रूप : प्रो. हेमंतलता

आरपी एजुकेशन सोसायटी रोहतक व सहयोग संस्था गढ़ी सांपला की ओर से कोविड-19 के दौरान ऑलनाइन शिक्षा चुनौतियां एवं अवसर विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:13 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 09:13 AM (IST)
लॉकडाउन के कारण हर घर ने लिया कक्षा का रूप : प्रो. हेमंतलता
लॉकडाउन के कारण हर घर ने लिया कक्षा का रूप : प्रो. हेमंतलता

जासं, रोहतक : आरपी एजुकेशन सोसायटी रोहतक व सहयोग संस्था गढ़ी सांपला की ओर से कोविड-19 के दौरान ऑलनाइन शिक्षा चुनौतियां एवं अवसर विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आरपी एजुकेशन सोसायटी के निदेशक डा. सतीश कुंडू ने कोरोना काल में कंप्यूटर उपलब्धता व बिजली आपूर्ति के महत्व पर जानकारी दी। वेबिनार की अध्यक्षता समाजशास्त्र के प्रोफेसर जितेंद्र प्रसाद ने की। रिटायर्ड प्रो. हेमंतलता शर्मा ने कहा लॉकडाउन में हर घर ने कक्षा का रूप ले लिया है। विद्यार्थी घर में रहकर ही अपनी पढ़ाई जारी रख रहे हैं। डा. सोनिया मलिक ने विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की। प्रो. आशीष दहिया ने शिक्षाविद व अध्यापकों को तकनीक से जुड़ने का आह्वान किया। मॉडल संस्कृति स्कूल सांघी के प्राचार्य जयपाल दहिया ने सरकारी स्कूलों में वैकल्पिक साधनों के द्वारा कैसे गांव के बच्चों को जोड़ने के बारे में बताया। सुनीता कुंडू ने ऑनलाइन शिक्षा को अवसर के रूप में लेने की बात कही। वेबिनार में अभिभावक, अध्यापक, छात्र व सामाजिक कार्यकर्ता सत्यपाल, वल्लेराम, सरपंच सुशील कुमार, सुमन, श्रीभगवान, बलविदर, रामचंद्र, उमंग, नेहा, प्रवीण, नीरज, विकास आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी