ट्रैक पर बिजली की लाइन का ट्रायल सफल, 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ा इंजन

जागरण संवाददाता रोहतक शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट रेलवे एलिवेटेड ट्रैक पर शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:17 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:17 AM (IST)
ट्रैक पर बिजली की लाइन का ट्रायल सफल, 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ा इंजन
ट्रैक पर बिजली की लाइन का ट्रायल सफल, 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ा इंजन

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट रेलवे एलिवेटेड ट्रैक पर शुक्रवार को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से इंजन दौड़ाया गया। बिजली की लाइन का काम पूरा होने के बाद यह पहला ट्रायल था, जिसके बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी की तरफ से पूरा काम फाइनल कर दिया गया। अब किसी भी दिन शहरवासियों को एलिवेटेड की सौगात मिल जाएगी और विधिवत तौर पर उद्घाटन कर दिया जाएगा। यह है ड्रीन प्रोजेक्ट

रोहतक-पानीपत रेलवे लाइन पर करीब 350 करोड़ के बजट से करीब चार किलोमीटर लंबे रेलवे एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण कराया गया है। प्रोजेक्ट को 2017 में मंजूरी मिली थी और 2018 में काम शुरू कर दिया गया था। एलिवेटेड ट्रैक के शुरू होने के बाद पुरानी रेल पटरियों को हटाया जाएगा। दोनों तरफ 20 करोड़ की लागत से नई सड़क का निर्माण होगा। सेक्टर-6 स्थित रेलवे ओवर ब्रिज तक नया बस अड्डा रोड, सोनीपत रोड, बजरंग भवन, गांधी कैंप, डबल फाटक से काठ मंडी से रेलवे स्टेशन तक छह किमी सड़क का निर्माण होगा। सड़क 24 फीट चौड़ी और तीन-तीन फीट दोनों तरफ फुटपाथ होंगे। दूसरी सड़क बजरंग भवन फाटक से डबल फाटक तक 21 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। अगस्त में चलाई गई थी 21 डिब्बों वाली मालगाड़ी

एलिवेटेड ट्रैक पर अगस्त माह में पहली बार 21 डिब्बों वाली मालगाड़ी ट्रायल के तौर पर चलाई गई थी। लेकिन तब तक बिजली की लाइन का काम पूरा नहीं हुआ था। केवल पटरियों को लेकर ट्रायल किया गया था। अब बिजली की लाइन का काम पूरा कर शुक्रवार को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से इंजन को दौड़ाया गया। बिजली की लाइन से ट्रायल के लिए दिल्ली से रेलवे की इलेक्ट्रिकल टीम, ओपन लाइन टीम और कंस्ट्रक्शन टीम के अधिकारी भी पहुंचे थे, जिनकी देखरेख में यह ट्रायल हुआ। दोपहर करीब दो बजे इंजन को कई बार इधर से उधर ट्रैक पर दौड़ाया गया। जो सफल रहा। रेलवे क्रासिग पर जाम से मिलेगी मुक्ति

रेलवे एलिवेटेड ट्रैक शुरू होने के बाद सभी ट्रेनें और मालगाड़ी इसी से निकाली जाएंगी। जिसके बाद सेक्टर-छह में राजीव गांधी स्टेडियम के सामने, बजरंग भवन, सोनीपत रोड और नए बस स्टैंड के पास से रेलवे क्रासिग को हटा दिया जाएगा। इसके बाद यहां पर लगने वाले जाम से शहरवासियों को मुक्ति मिल जाएगी। इसके अलावा पांच पार्क और चार स्थानों पर पार्किंग भी बनाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी