किसान रामनिवास के लिए मुनाफे का सौदा बनी आलू की खेती

जागरण संवाददाता रोहतक समय के बदलाव के साथ ही किसानों की आय दोगुनी करने पर सरकार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:52 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:52 AM (IST)
किसान रामनिवास के लिए मुनाफे का सौदा बनी आलू की खेती
किसान रामनिवास के लिए मुनाफे का सौदा बनी आलू की खेती

जागरण संवाददाता, रोहतक :

समय के बदलाव के साथ ही किसानों की आय दोगुनी करने पर सरकार ने विशेष जोर दिया हुआ हैं। वहीं कुछ किसान ऐसे भी हैं जो खेती से खूब मुनाफा कमा रहे हैं। ऐसे ही एक किसान बोहर गांव निवासी किसान रामनिवास पंडित हैं। जिनके लिए आलू की खेती वर्षाें से मुनाफे का सौदा बनी हुई है। किसान रामनिवास बोहर गांव में 35 साल से आलू की ही खेती करते हैं। उनका कहना है कि यह नकदी फसल है, भाव अच्छा मिलने पर किसानों और अधिक लाभ हो सकता है। वे आलू की खेती कर मुनाफा उठा रहे हैं। रामनिवास का कहना है कि उनको बिक्री की भी ज्यादा चिता नहीं रहती है। आमतौर पर थोक में ही ठीकठाक दाम मिल जाते हैं। लेकिन अगर कभी कभार थोक के भाव कम मिले तो वे आलू की फसल को रिटेल में भी बेचकर लाभ उठाते हैं। उनका कहना है कि अन्य किसानों को भी इसका लाभ उठाना चाहिए। इस बार भी उन्होंने अब आलू की फसल लगाने की तैयारी कर ली है। दिवाली से पहले तक उनके खेतों में आलू की बिजाई का कार्य पूरा हो जाएगा। वे अब आलू का बीज भी खुद ही तैयार करते हैं और फसल को लंबे समय तक स्टोर करके रखते हैं ताकि मुनाफा अधिक हो सके। उनका कहना है कि उनके तैयार किए गए बीज से प्रति एकड़ 125 क्विंटल तक आलू की पैदावार हो जाती है। ऐसे में एक एकड़ आलू की फसल से किसान लाखों की आमदनी किसान कर सकते हैं। रामनिवास के मुताबिक वे फसल की बिजाई से लेकर पैदावार तक बागवानी अधिकारियों से सलाह करते रहते हैं। उनकी सलाह अनुसार कार्य करने से एक तो फसल को बीमारी से बचा लिया जाता है और दूसरा पैदावार अभी अच्छी होती है। वे अन्य किसान भी उनसे आमदनी बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं।

-------------------

सरकार की ओर से किसानों की आमदनी बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है। इसके लिए अनेक किसान बागवानी में रूझान कर रहे हैं। बोहर गांव निवासी किसान रामनिवास आलू की खेती कर अच्छा लाभ उठा रहे हैं। अन्य किसान भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

- डा. हवा सिंह, जिला बागवानी अधिकारी, रोहतक।

chat bot
आपका साथी