26 से 28 सितंबर तक पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

जागरण संवाददाता रोहतक राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में सिि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:57 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:57 PM (IST)
26 से 28 सितंबर तक पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
26 से 28 सितंबर तक पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

जागरण संवाददाता, रोहतक : राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में सिविल सर्जन डा. जसवंत सिंह पूनिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। सिविल सर्जन ने बैठक में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। बैठक में जिला स्तर एवं सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया। सिविल सर्जन ने बैठक में कोविड-19 वैक्सीन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 से 28 सितंबर तक शून्य से पांच वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने और एक्यूड फलेसिड पैरालाइसिस के बारे में घर-घर जा करके लोगों को जागरूक करें। एक्यूड फलेसिड पैरालाइसिस 15 वर्ष तक के बच्चों का किसी भी अंग में ढीलापन हो जाना व किसी भी अंग का कार्य न करने की बीमारी को एक्यूड फलेसिड पैरालाइसिस कहते है। इसका पता चलते ही इसकी सूचना डब्ल्यूएचओ/डीआइओ को दी जाए।

डेंगू-मलेरिया को लेकर सावधानी बरतने की सलाह

सिविल सर्जन ने कहा कि मलेरिया एवं डेंगू के बारे में सावधानी बरतें। आम जनता अपने वाटर कूलर की सफाई, अनावश्यक पड़ी चीजों (छत पर पड़े टायर, मटके, अन्य कूड़े के ढेरों) को हटाए। घर के आस-पास कोई गड्ढे में पानी इकट्ठा न होने दें। सफाई का विशेष ध्यान रखें। किसी जगह पानी इका हो गया हो तो वहां काले तेल का छिड़काव करें। बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम, प्रशिक्षण, एनएचएम से संबंधित सभी को जानकारी दी गई। बैठक में सभी उप-सिविल सर्जन डा. राजवीर सबरवाल, डा. अविरल शर्मा डब्ल्यूएचओ, डा. अनुपमा मित्तल, डा. केएल मलिक, डा. इंदु सिंह, डा. सत्यवान, डा. अनीलजीत, डा. सुनीता धानिया, डा. सुशीला गोदारा, डा. डिपल व डीपीएम दीपक कुमार, सीए अजय धीगड़ा आदि अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी