गश्त कर रहे पुलिसकर्मी को बाइक सवार ने पीटा, केस दर्ज

जागरण संवाददाता रोहतक शहर के कबाड़ी मार्केट में सड़क पर खड़े बाइक सवार युवक क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:46 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:46 AM (IST)
गश्त कर रहे पुलिसकर्मी को बाइक सवार ने पीटा, केस दर्ज
गश्त कर रहे पुलिसकर्मी को बाइक सवार ने पीटा, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर के कबाड़ी मार्केट में सड़क पर खड़े बाइक सवार युवक को टोकना पुलिसकर्मी के लिए भारी पड़ गया। बाइक सवार ने उसकी पिटाई कर दी। आरोपित ने पुलिसकर्मी पर पत्थर से भी वार किए। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महम के आर्य नगर के रहने वाले देवेंद्र ने सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया कि वह एयरफोर्स से रिटायर्ड और फिलहाल पुलिस में एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) की पोस्ट पर नौकरी कर रहा है। देर रात वह इएसआइ राजमल और एसपीओ राजसिंह के साक कबाड़ी मार्केट में नाके पर मौजूद था। इसी दौरान नाके से करीब 50 मीटर दूर एक युवक बाइक लेकर खड़ा था। शक होने पर उससे जाकर वहां खड़े होने का कारण पूछा गया। तभी बाइक सवार ने नीचे उतरकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपित ने पत्थर उठाकर सिर और चेहरे पर कई वार किए। शोर-शराबा होने पर दूसरे पुलिसकर्मी वहां पर आए, जिसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर बाइक समेत वहां से फरार हो गया। इसके बाद घायल एसपीओ को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि कुछ माह पहले किला रोड के पास भी एक पुलिसकर्मी को दंपती ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। पुलिसकर्मी ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई थी। हालांकि बाद में केस दर्ज होने पर यह दंपती माफी मांगते नजर आए थे। क्षेत्र में मारपीट की घटनाओं को लेकर भी स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त की है।

chat bot
आपका साथी