जानलेवा हमले के मामले में पुलिसकर्मी का पिता समेत चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता रोहतक शहर की सैनीवास कालोनी में हुए झगड़े के मामले में सिटी थाना प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:11 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:11 AM (IST)
जानलेवा हमले के मामले में पुलिसकर्मी का पिता समेत चार गिरफ्तार
जानलेवा हमले के मामले में पुलिसकर्मी का पिता समेत चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर की सैनीवास कालोनी में हुए झगड़े के मामले में सिटी थाना पुलिस ने आरोपित पुलिसकर्मी के पिता समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपित पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए भी उच्च अधिकारियों से सिफारिश की गई है। मामले में कई आरोपित अभी फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए दूसरे पक्ष ने लघु सचिवालय में पहुंचकर प्रदर्शन भी किया।

पुलिस को दी गई शिकायत सैनीवास कालोनी निवासी चांद ने बताया कि रात के समय उसका भाई सूरज घर की तरफ आ रहा था। तभी गली में लाल रंग की कार रूकी, जिसमें पुलिसकर्मी जितेंद्र, उसकी पत्नी व अन्य गाड़ी से उतरे। जो सूरज के चचेरे भाई जयप्रकाश के साथ झगड़ा करने लगे। सूरज और जयप्रकाश किसी तरह वहां से निकलकर घर चले गए। आरोप है कि तभी जितेंद्र अपने साथी रूपक समेत अन्य के साथ वहां पर आया और घर पर पथराव शुरू कर दिया। पूरा घटनाक्रम वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। इसके बाद वह चौकी पर पहुंचे। वहां पर भी हमला किया गया। इसमें पार्षद पप्पन गुलिया समेत अन्य साथी भी शामिल थे। शिकायत के आधार पर सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि इस प्रकरण में आरोपित पुलिसकर्मी जितेंद्र के पिता ओमप्रकाश समेत राजकुमार, धीरेंद्र और रिकू को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिसकर्मी दूसरे पक्ष ने भी शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी