राजीव गांधी स्टेडियम में खिलाड़ियों ने दिखाया तलवारबाजी में हुनर

राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक में रविवार को जिला स्तरीय तलवारबाजी स्पर्धा में दमखम दिखाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:27 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:27 AM (IST)
राजीव गांधी स्टेडियम में खिलाड़ियों ने दिखाया तलवारबाजी में हुनर
राजीव गांधी स्टेडियम में खिलाड़ियों ने दिखाया तलवारबाजी में हुनर

जागरण संवाददाता, रोहतक : राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक में रविवार को जिला स्तरीय तलवारबाजी खेल के मुकाबले हुए। जिनमें अलग अलग आयु वर्गों के जिला के सौ से अधिक खिलाड़ियों ने तलवारबाजी का हूनर दिखाया। विभिन्न आयु वर्गाें में रोचक मुकाबले खेले गए। अंडर-14, अंडर-20 व सीनियर वर्ग के तलवारबाजी मुकाबले रविवार को खेले गए। जिनमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। तलवारबाजी संघ के खेल सचिव देवेंद्र डबास ने बताया कि अंडर-14 के फॉयल में ग‌र्ल्स में कशिश ने गोल्ड व आराध्य ने सिल्वर मेडल जीता। ईपी में लड़के वर्ग में यूनिक ने गोल्ड व जतिन ने सिल्वर मेडल जीता। साबरी में रोनित ने गोल्ड व साकेत ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं, अंडर-20 फॉयल में हर्ष ने गोल्ड मेडल, मनोज ने सिल्वर और चंद्रशेखर ने ब्रांज मेडल जीता। साबरी में गौरव ने गोल्ड, हर्ष ने सिल्वर जीता जबकि इपी में तेजपाल ने गोल्ड जीता और साकेत ने सिल्वर मेडल जीता। सीनियर वर्ग के ईपी में रोहित ने गोल्ड मेडल जीता। लड़की वर्ग के सीनियर ईपी में तनु ने गोल्ड व साक्षी ने सिल्वर मेडल जीता जबकि प्रियांशी ने ब्रांज मेडल जीता है। अंडर-20 लड़की वर्ग में तनु ने गोल्ड व श्वेता ने सिल्वर और आकृति ने ब्रांज मेडल जीता। वहीं, फॉयल के लड़की वर्ग में राखी ने गोल्ड मेडल व थानेश्वरी ने सिल्वर मेडल जीता। आकृति ने सीनियर वर्ग में ब्रांज मेडल जीता। साबरी में सुनीता ने गोल्ड मेडल जीता है। सीमा ने सिल्वर व मनीषा ने ब्रांज मेडल जीता है। इन खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी हरियाणा स्टेट तलवारबाजी खेलों में भाग लेंगे। इस मौके पर रोहतक तलवारबाजी खेल संघ के प्रधान बलजीत राठी, उपप्रधान राजेश ओल्याण, कोषाध्यक्ष राजेश रुखी, खेल सचिव सुनील कुमार, जितेंद्र सरपंच, सोमबीर जसिया, राकेश गुलिया, अमन कुंडू, कोच सुरेंद्र महला व सुमित कोच आदि उपस्थित रहे। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तनू ने जीता गोल्ड :

प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। तलवारबाजी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहतक की निडाना निवासी तनू गुलिया ने बताया कि सात साल पहले उन्होंने तलवारबाजी शुरू की थी। उस समय उनके मामा जोगेंद्र ने उनको तलवारबाजी के खेल में कॅरियर बनाने का कहा था। उन्हीं की बात मानकर इस खेल में आगे बढ़ी हैं। 12वीं की छात्रा तनू 2020 में नेशनल में गोल्ड मेडलिस्ट हैं जबकि 2017 में उन्होंने ताइवान में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भाग लिया लिया था। तनू ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है।

chat bot
आपका साथी