जसिया गांव के शिविर में रक्तदाताओं को भेंट किए पौधे

जागरण संवाददाता रोहतक जसिया गांव के राजकीय कालेज में बृहस्पतिवार को रक्तदान शिविर आ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:41 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:41 AM (IST)
जसिया गांव के शिविर में रक्तदाताओं को भेंट किए पौधे
जसिया गांव के शिविर में रक्तदाताओं को भेंट किए पौधे

जागरण संवाददाता, रोहतक : जसिया गांव के राजकीय कालेज में बृहस्पतिवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. प्रोफेशनल सोसाइटी आफ डेवलपमेंट की ओर से आयाजित इस शिविर में 57 यूनिट रक्त एकत्रित हुए। इस दौरान फाउंडेशन के रवि हुडडा ने बताया कि कोविड-19 के दौर में जब लोग अधिकाधिक वैक्सीनेसन करवा रहे हैं तो ब्लड बैंक में लगातार रक्त दाताओं व सामान्य रूप रक्तदान करने वाले लोग व्यक्ति संक्रमित होने की वजह से रक्त नहीं दे पा रहे थे। इसी को लेकर जन्मदिवस पर उन्होंने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदाताओं को दो-दो पौधे भी भेंट कर पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महंत रोशनगिरी सहित गांव के अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी