अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर किया पौधारोपण

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के यूथ रेड क्रॉस समिति (वाइआरसी) की ओर से अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 09:30 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर किया पौधारोपण
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर किया पौधारोपण

जासं, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के यूथ रेड क्रॉस समिति (वाईआरसी) की ओर से अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विवि सचिवालय में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर व अन्य अधिकारियों ने पौधारोपण किया। कुलपति ने वाईआरसी वॉलंटियर्स को ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरुक किया। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर ग्रीन कवर बढ़ाने में सहयोग करें। डा. शरणजीत कौर ने कहा कि पौधारोपण विवि के नारे क्लीन एंड ग्रीन कैंपस को बुलंद करता है। इस मौके पर वाईआरसी समन्वयक प्रो. रणदीप राणा, प्रो. नीना सिंह, प्रो. गुलशन लाल तनेजा, प्रो. राजकुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी