राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरमाना में किया पौधारोपण

संवाद सहयोगी महम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरमाना में आर्य समाज फरमाना के का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:54 PM (IST)
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरमाना में किया पौधारोपण
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरमाना में किया पौधारोपण

संवाद सहयोगी, महम :

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरमाना में आर्य समाज फरमाना के कार्यकर्ताओं की ओर से वैदिक रीति से यज्ञ किया गया। यज्ञ के उपरांत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर डा. राजेश आर्य ने बताया कि यज्ञ और पौधारोपण दोनों ही आक्सीजन के स्त्रोत हैं। हर व्यक्ति को ये दोनों कार्य अवश्य करने चाहिए। स्कूल प्रधानाचार्य नसीब सिंह गोयत ने बच्चों को पेड़ों के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम आर्या, राष्ट्रीय संयोजक प्रवेश आर्या, आर्य समाज फरमाना के प्रधान नफे सिंह आर्य, जय पाल आर्य, सत्यवीर आर्य, कृष्ण सहारण, शिलकरोहिल्ला, अनिल रोहिल्ला व गीतांजलि रोहिल्ला व अन्य छात्राएं मौजूद रही।

----------

महम में रक्तदान शिविर कल

संवाद सहयोगी, महम :

मां भवानी धार्मिक एवं समाज कल्याण सेवा समिति की ओर से समिति संस्थापक निरंजन दास सिगला की दूसरी पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। समिति के संरक्षक अजमेर सिंहमार व महासचिव विपुल सिगला ने बताया कि शिविर में एलपीएस बोसार्ड रोहतक के एमडी व समाजसेवी राजेश जैन मुख्यातिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रास सोसाइटी रोहतक के सचिव देवेंद्र चहल करेंगे। शिविर में खंड शिक्षा अधिकारी महम बिजेंद्र हुड्डा, अग्रवाल सभा महम के पूर्व प्रधान पवन गोयल व आनंद आई अस्पताल के डायरेक्टर डा. आनंद शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि यह शिविर नए बस स्टैंड के समीप दशहरा ग्राउंड पंजाबी स्नेह भवन में लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी