आबकारी एवं कराधान अधिकारी की टीम पर तानी पिस्तौल, छुड़ाई माल से भरी गाड़ी

आबकारी एवं कराधान अधिकारी की टीम पर पिस्तौल तान ट्रांसपोर्टरों ने परचून के माल से भरी गाड़ी छुड़ा ली। साथ ही टीम को धमकी दी कि वह किसी भी हालत में अपनी गाड़ी की जांच नहीं होने देंगे। फिलहाल सांपला थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:31 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:31 AM (IST)
आबकारी एवं कराधान अधिकारी की टीम पर तानी पिस्तौल, छुड़ाई माल से भरी गाड़ी
आबकारी एवं कराधान अधिकारी की टीम पर तानी पिस्तौल, छुड़ाई माल से भरी गाड़ी

संवाद सहयोगी, सांपला : आबकारी एवं कराधान अधिकारी की टीम पर पिस्तौल तान ट्रांसपोर्टरों ने परचून के माल से भरी गाड़ी छुड़ा ली। साथ ही टीम को धमकी दी कि वह किसी भी हालत में अपनी गाड़ी की जांच नहीं होने देंगे। फिलहाल सांपला थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में आबकारी एवं कराधान अधिकारी राजेश धमीजा व निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ सांपला से दहकौरा रोड पर चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान परचून के सामान से भरी गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे रुकवाकर उसे चेक किया गया। जांच में पाया गया कि वह गाड़ी न्यू भारतीय ट्रांसपोर्टर नया बाजार दिल्ली की है। गाड़ी के चालक ने कहा कि गाड़ी को माल समेत नजदीक के पुलिस स्टेशन पर ले चलो, वहीं पर चेक कर लेना। जिस पर निरीक्षक पवन कुमार चालक के साथ गाड़ी में बैठ गए और सांपला थाने की तरफ जाने लगे। इसी दौरान काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी आई और माल से भरी गाड़ी को रुकवा लिया। जिसमें से दो व्यक्ति हाथों में पिस्तौल लेकर उतरे। आरोपितों ने निरीक्षक पवन कुमार पर पिस्तौल तान दी और माल से भरी गाड़ी लेकर चालक को वहां से भेज दिया। इसमें एक आरोपित ने अपना नाम पपल पहलवान बताया और कहा कि यह गाड़ी हमारी है। तभी उनका एक अन्य साथी भी वहां पर आ गया, जिसने अपना नाम सुरेंद्र मलिक बताया और कहा कि वह ट्रांसपोर्टर है और किसी भी हालत में माल से भरी गाड़ी को जांच के लिए नहीं जाने देंगे। आशंका है कि गाड़ी में बगैर बिल का माल हो सकता है। शिकायत के आधार पर सांपला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी