बिजली कनेक्शन देने की मांग को लेकर बिजली अफसरों से मिले लोग

जागरण संवाददाता, रोहतक : बिजली कनेक्शन देने की मांग को लेकर सोमवार को न्यू राजेंद्र नगर क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 07:22 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 07:22 PM (IST)
बिजली कनेक्शन देने की मांग को लेकर बिजली अफसरों से मिले लोग
बिजली कनेक्शन देने की मांग को लेकर बिजली अफसरों से मिले लोग

जागरण संवाददाता, रोहतक : बिजली कनेक्शन देने की मांग को लेकर सोमवार को न्यू राजेंद्र नगर कालोनी के लोग बिजली निगम के दफ्तर पहुंचे। लोगों ने एसई से मुलाकात करते हुए कनेक्शन दिलाए जाने की मांग की। हालांकि लोगों को एसई की ओर से भी आश्वासन ही मिला। लोगों ने कहा कि उन्हें भी कनेक्शन दिया जाए, जिससे वह भी अन्य उपभोक्ता की तरह बिजली का उपयोग कर सकें।

न्यू राजेंद्र नगर कालोनी के लोगों को बिजली कनेक्शन नहीं दिए जाने का मामला काफी गरमाया हुआ है। स्थिति यह है कि शुक्रवार को बिजली टीम द्वारा अस्थाई कनेक्शन काटने के बाद लोगों ने सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के आवास पर धरना प्रदर्शन किया था। जिसके बाद मंत्री के आदेश पर बिजली कर्मचारियों ने कनेक्शन जोड़ने की कार्रवाई की थी। इसके बाद शनिवार को लोग एकत्रित होकर बिजली दफ्तर पहुंचे थे, लेकिन अवकाश के चलते अफसर नहीं मिले थे। सोमवार को लोग फिर से एकत्रित होकर बिजली दफ्तर पहुंचे और एसई से मुलाकात की। लोगों ने एसई से बिजली कनेक्शन दिए जाने की मांग की। लोगों ने कहा कि सब मीटर के माध्यम से वह दस रुपये प्रति री¨डग तक देने के लिए मजबूर हैं। जबकि कनेक्शन के लिए लगातार आवेदन किए जा रहे हैं। एसई एसके बंसल ने लोगों को आश्वासन दिया कि फाइल मुख्यालय भेज दी गई है। जल्द ही उच्चाधिकारी कनेक्शन जारी किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी