एलईडी लाइट नहीं बदलने पर लोगों ने किया हंगामा, एक्सईएन को सौंपी शिकायत

जागरण संवाददाता, रोहतक : बिजली निगम द्वारा बांटी जाने वाली एलईडी लाइटों को बदलने में लोगो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Dec 2018 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 24 Dec 2018 07:46 PM (IST)
एलईडी लाइट नहीं बदलने पर लोगों ने किया हंगामा, एक्सईएन को सौंपी शिकायत
एलईडी लाइट नहीं बदलने पर लोगों ने किया हंगामा, एक्सईएन को सौंपी शिकायत

जागरण संवाददाता, रोहतक : बिजली निगम द्वारा बांटी जाने वाली एलईडी लाइटों को बदलने में लोगों को परेशानी हो रही है। सोमवार को लाइटें बांटने व बदलने के लिए काउंटर न लगाने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद लोग एकत्रित होकर बिजली एक्सईएन के पास पहुंचे तो एक्सईएन के आदेश पर लाइटों का वितरण शुरू किया गया। इसके बाद भी आरोप है कि लाइटों को बदलने के लिए लोगों से बिल मांगकर अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। जबकि उक्त कंपनी की लाइटें एक ही काउंटर द्वारा बेची जा रही हैं।

बिजली निगम द्वारा बिजली बचाने के लिए लोगों को सस्ती दरों पर एलईडी बल्ब उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए प्रदेश स्तर पर एक कंपनी को ठेका दिया गया था। जिसका वितरण निगम अफसरों की देखरेख में होता है। सोमवार को बिजली निगम दफ्तर के बाहर लाइट वितरण के लिए कोई काउंटर न लगाने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि लाइट विक्रेता कंपनी द्वारा मनमाफिक तरीके से लाइटों का वितरण और खराब लाइटों को बदला जा रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। लाइट न बांटने पर लोगों ने अपनी समस्या से एक्सईएन को अवगत कराया। जिसके बाद एक्सईएन के आदेश पर लाइटों का वितरण तो शुरू कर दिया गया, लेकिन खराब लाइटों को बदलने में मनमानी का आरोप लगाते हुए फिर से हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि यदि शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। निगम एक्सईएन जेएस नारा ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। मौके पर प्रदर्शन में सुमित शर्मा, रोहित, कृष्ण कुमार, जगवीर ¨सह, अतर ¨सह, पवन, कुलदीप, रामबीर, अतर ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी