महार गा‌र्ड्स यूनिट के पेंशनर्स ने मनाया कोपाई डे

जागरण संवाददाता रोहतक भारतीय सेना की चार महार गा‌र्ड्स यूनिट के पेंशनर्स ने कोपाई-ड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:49 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:49 PM (IST)
महार गा‌र्ड्स यूनिट के पेंशनर्स ने मनाया कोपाई डे
महार गा‌र्ड्स यूनिट के पेंशनर्स ने मनाया कोपाई डे

जागरण संवाददाता, रोहतक :

भारतीय सेना की चार महार गा‌र्ड्स यूनिट के पेंशनर्स ने कोपाई-डे के उपलक्ष्य में मंगलवार को रोहतक के एक निजी होटल में मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें प्रदेश भर से यूनिट के पेंशनर्स शामिल हुए और एक दूसरे से गले मिलकर पुरानी यादें ताजा की। समारोह में आफिसर्स के अलावा जेसीओ व जवान भी शामिल रहे।

समारोह में शामिल हुए कैप्टन बिजेंद्र दहिया ने बताया कि प्रदेश भर से लगभग 80 पेंशनर्स इसमें शामिल रहे। इनके अलावा राजस्थान के भी कुछ पेंशनर्स शामिल हुए। 1987 में श्रीलंका में एलटीटीई का बोलबाला था। ऐसे में श्रीलंका में शांति स्थापित करने के लिए सरकार ने भारतीय सेना को वहां भेजा था। सेना की इस यूनिट ने 19 अक्टूबर 1987 को श्रीलंका में कोपाई नामक मोर्चे को फतेह कर लिया था। जिसके बाद सेना आगे बढ़ती चली गई और श्रीलंका में शांति स्थापित की। इसी कारण इस दिवस को यूनिट की ओर से कोपाई डे के नाम से पुकारा जाता है। कोपाई में उस समय फतेह हासिल किए जाने की खुशी आज भी यूनिट के पेंशनर्स ने मनाई। होटल में आयोजित सभी अधिकारियों न जवानों ने एक दूसरे के साथ पुरानी यादें ताजा की और एक साथ भोजन कर माहौल को खुशनमा बनाए रखा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन कर साल किया जाता है और आगे भी किया जाता रहेगा। इसमें मुख्य रूप से कर्नल वीएस साखला, कर्नल चंद्र सिंह, कैप्टन बनवाली लाल, कैप्टन शाम लाल, कैप्टन राजबीर, कैप्टन ओम सिंह, कैप्टन किशन, सूबेदार राकेश हुड्डा, सूबेदार नरेंद्र, हवलदार भागीरथ, हवलदार सुंदर, हवलदार हंसराज, हवलदार राजबीर, नायक कुलजिद्र सहित अनेक पेंशनर्स शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी