साइबर ठगों से सावधान रहें पेंशनधारक: डीसी

जागरण संवाददाता रोहतक डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने पेंशन भोगियों को आगाह करते हुए क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:55 PM (IST)
साइबर ठगों से सावधान रहें पेंशनधारक: डीसी
साइबर ठगों से सावधान रहें पेंशनधारक: डीसी

जागरण संवाददाता, रोहतक : डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने पेंशन भोगियों को आगाह करते हुए कहा है कि वे साइबर ठगों से सावधान रहे। उन्होंने कहा कि जीवन प्रमाणपत्र आनलाइन अपडेट करने के नाम पर ठगी की जा सकती है। इसलिए पेंशन भोगियों को अलर्ट रहने की जरूरत है।

कैप्टन मनोज कुमार ने स्पष्ट किया कि पेंशन निदेशालय कभी भी किसी पेंशन धारक को उनका जीवन प्रमाण पत्र आनलाइन अपडेट करने के लिए काल नहीं करता है और न ही जीवन प्रमाण पत्र आनलाइन अपडेट किया जाता है। उन्होंने कहा कि पेंशन धारक का यह कर्तव्य है कि वह अपने जीवन प्रमाण पत्र को व्यक्तिगत रूप से पेंशन निदेशालय में जाकर अपडेट करवाएं और साइबर अपराधियों से बचें। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि साइबर अपराधियों द्वारा पेंशन धारकों को जीवन प्रमाण पत्र आनलाइन अपडेट करने के लिए काल किया जाता है। इन ठगों के पास पेंशन धारकों का पूरा डाटा जैसे नियुक्ति व सेवानिवृत्ति की तिथि, पीपीओ नंबर (पेंशनभोगी भुगतान आदेश संख्या), आधार कार्ड संख्या, स्थायी पता, ईमेल आईडी, सेवानिवृत्ति पर प्राप्त राशि, मासिक पेंशन व नामिनी आदि की जानकारी होती है। अगर पेंशन धारक फोन पर आए हुए ओटीपी को साझा कर देता है तो जालसाज जो को पेंशन धारक के बैंक खाते का सीधा एक्सेस कंट्रोल मिल जाता है । इसके पश्चात वे पेंशन धारक के खाते में जमा समस्त राशि को तुरंत दूसरे फर्जी बैंक खातों या वालेट में स्थानांतरित कर देते हैं । इसलिए पेंशन धारकों को जागरूक व सावधान रहने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी