पेंशनर समाज ने बैठक कर मांगों को लेकर बनाई रणनीति

हरियाणा स्टेट पेंशनर समाज की मासिक बैठक देबी सिंह देशवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला कार्यकारिणी ने सर्व सम्मति से पीटीआइ अध्यापकों की मांगों का समर्थन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 07:41 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 07:41 AM (IST)
पेंशनर समाज ने बैठक कर मांगों को लेकर बनाई रणनीति
पेंशनर समाज ने बैठक कर मांगों को लेकर बनाई रणनीति

जासं, रोहतक : हरियाणा स्टेट पेंशनर समाज की मासिक बैठक देबी सिंह देशवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें सरकार द्वारा 1 जनवरी 2016 से पहले सेवानिवृत्त हुए पेंशनर को नेशनल पे फिक्सेशन का लाभ अभी तक नहीं दिए जाने के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान जिला कार्यकारिणी ने सर्व सम्मति से पीटीआइ अध्यापकों की मांगों का समर्थन किया। सरकार को चेतावनी दी है कि हरियाणा स्टेट पेंशनर समाज की लंबित मांगों को तुंरत लागू किया जाए। सभा को प्रांतीय प्रधान केएल निझावन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवराज नांदल, आर्य करतार सिंह सहारण, ईश्वर सैनी महासचिव ने संबोधित किया। बैठक में तुहीराम, महाबीर सिंह देशवाल, राजेंद्र सिंह शर्मा, दयानंद मास्टर, छोटूराम, आरएस मान, आनंद स्वरूप, रणधीर, सिंह, मित्र सिंह राठी, प्रकाश चंद्र वर्मा और सूबे सिंह, राम कुमार दुहन उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी