पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लें विद्यार्थी : बतरा

रोहतक : पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी विद्यार्थी बढ़ चढ़कर भाग लें। खेला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 12:20 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 12:20 AM (IST)
पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लें विद्यार्थी : बतरा
पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लें विद्यार्थी : बतरा

जागरण संवाददाता, रोहतक :

पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी विद्यार्थी बढ़ चढ़कर भाग लें। खेलों से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। यह बात पूर्व विधायक बीबी बतरा ने कही। वे शनिवार को एसआरएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक खेल समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन को बहुत गंभीर और तनावयुक्त नहीं बनाना चाहिए। बल्कि खेलों के माध्यम से जीवन का आनंद उठाना चाहिए। आइएमटी कैंपस में हुई वार्षिक जूनियर एथलेटिक खेल प्रतियोगिता में पहली से 12वीं तक खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यार्थियों के बीच योगा, मैक्सिकन डांस, डंबल, बाल डांस, हॉकी व पेराशूट डांस आदि खेल प्रतियोगिताएं कराई गई। स्कूल चेयरमैन बीबी शर्मा, निदेशिका निर्मला शर्मा व राहुल शर्मा ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की। इससे पहले मार्च पास्ट भी किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुमित शर्मा, कबड्डी कोच शर्मिला ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनकों और बेहतर करने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डा. केएल मलिक, मनमोहन आजाद व डा. दहिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी