एमबीबीएस/बीडीएस काउंसिलिग में देरी से अभिभावक नाराज दिखे

पीजीआइएमएस में एमबीबीएस/बीडीएस एडमिशन के लिए मंगलवार को हुई काउंसिलिग प्रक्रिया के दौरान अभिभावक नाराज दिखे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 08:46 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 08:46 AM (IST)
एमबीबीएस/बीडीएस काउंसिलिग में देरी से अभिभावक नाराज दिखे
एमबीबीएस/बीडीएस काउंसिलिग में देरी से अभिभावक नाराज दिखे

जागरण संवाददाता, रोहततक : पीजीआइएमएस में एमबीबीएस/बीडीएस एडमिशन के लिए मंगलवार को हुई काउंसिलिग प्रक्रिया के दौरान अभिभावक नाराज दिखे। हुआ यूं कि काउंसिलिग के लिए सुबह 10 बजे तक ज्यादातर अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ पहुंच गए थे। लेकिन, काउसिलिग की प्रक्रिया इतनी धीमी रही कि अभिभावकों को पांच से छह घंटे तक बाहर इंतजार करना पड़ा। अभ्यर्थियों को दोपहर तक अंदर बुला लिया गया। लेकिन, उनके साथ आए अभिभवाकों को बाहर ही इंतजार करने के लिए कहा गया। जब काफी देर हो गई तो अभिभावकों ने नाराजगी जाहिर की। फतेहाबाद से आए प्रवीण ने बताया कि बेटी की काउंसिलिग के लिए आए थे। चार घंटे से बाहर इंतजार कर रहे हैं। एक भी अभ्यर्थी बाहर नहीं निकाला। गेट पर यह कहकर शांत करा दिया जाता है कि प्रक्रिया जारी है। एक अन्य अभिभावक ने बताया कि सुबह से भूखे-प्यासे बैठे हैं आसपास खाने के स्टॉल तक नहीं हैं। देर शाम तक काउंसिलिग प्रक्रिया जारी रही।

नगर निगम ने काटे चालान

रोहतक : नगर निगम ने मंगलवार को चालान बाजारों में चालान काटे। नगर निगम ने शीला बाईपास चौक, रेलवे रोड, किला रोड, सोनीपत रोड आदि बाजारों में निरीक्षण किया। बाजारों में निगम की टीम ने पहुंचकर चालान काटे। नगर निगम के भूमि अधिकारी सुरेंद्र गोयल के नेतृत्व में चालान काटे गए। इस दौरान सहायक सफाई निरीक्षक परमजीत, सहायक सफाई निरीक्षक, सुमित, कृष्ण लाल और संदीप राठी लापरवाही करने वाले लोगों के गोहाना रोड और बड़े बाजार में मास्क के चालान किए। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में भी अभियान जारी रहेगा। लोगों पर सख्ती बरती जाएगी।

chat bot
आपका साथी