प्रतिमा खंडित पर अभी भी रोष, मोखरा में हुई पंचायत

मोखरा गांव में स्थित दीन बंधू सर छोटूराम की प्रतिमा को खंडित किए जाने को लेकर पंचायत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:16 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:16 AM (IST)
प्रतिमा खंडित पर अभी भी रोष, मोखरा में हुई पंचायत
प्रतिमा खंडित पर अभी भी रोष, मोखरा में हुई पंचायत

संवाद सहयोगी, महम : मोखरा गांव में स्थित दीन बंधू सर छोटूराम की प्रतिमा को खंडित किए जाने को लेकर गांव में रविवार देर शाम को पंचायत हुई। जिसमें ग्रामीणों की ओर से पुलिस को शरारती तत्वों को पकड़ने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया। पंचायत की अध्यक्षता चौबीसी सर्वखाप पंचायत के अध्यक्ष मेहर सिंह नंबरदार ने की। पंचायत में फैसला लिया गया कि पुलिस अगले 48 घंटे में सर छोटूराम की प्रतिमा को खंडित करने वाले दोषियों को नहीं पकड़ पाती है तो इसके लिए कड़ा रुख अपनाया जाएगा। पंचायत में जितेंद्र दांगी मदीना, प्रदीप, अंकित, भगत सिंह, मोनू मदीना, करतार, मुकेश मुरादपुर, कुलदीप मोखरा, सोनू पिलाना, धर्मबीर पहलवान, रमेश मोखरा, आनंद कलकल, पूर्व सरपंच खरकड़ा कृष्ण, महम तपा प्रधान महावीर सिंह, मोखरा तपा प्रधान रामकिशन मलिक, ऋषि सरपंच सिगपुरा, विक्रम बहुअकबर पुर आदि उपस्थित थे। किसानों पर दर्ज मुकदमों को लेकर पंचायत हुई

संवाद सहयोगी, महम : फरमाणा बादशाहपुर के निवर्तमान सरपंच आशीष व अन्य 200 किसानों पर मुकदमे दर्ज किया जाना गलत है। मुकदमे वापस नहीं लिए तो सरकार के विरूद्ध कड़ा फैसला लिया जाएगा। यह बात किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने दिल्ली पहुंचे महम के किसानों से कहे। इस संदर्भ में कस्बे की नई अनाज मंडी में आशीष ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि हमने कोई किसी के साथ हाथा पाई नहीं कि बल्कि शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा यह मामला राजनीति से प्रेरित है। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य ना झुकेंगे ना रुकेंगे। वे तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस में दर्ज किए गए मुकदमों को लेकर गांव फरमाणा में दो मार्च को किसान महापंचायत की जाएगी। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम चढूनी मुख्य अतिथि होंगे। इसे लेकर गांव फरमाणा की दोनों गांवों की पंचायत देर शाम हुई। जिसमें सरपंच आशिष व अन्य 200 किसानों पर मुकदमें दर्ज किए जाने की निदा की। वहीं, दो मार्च को होने वाली महापंचायत पर विचार विमर्श भी किया गया।

chat bot
आपका साथी