पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर उद्घाटन समारोह में सवा लाख मंत्रों का होगा जाप

जागरण संवाददाता रोहतक हरिओम सेवा दल की ओर से संचालित पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर उद्घ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:07 AM (IST)
पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर उद्घाटन समारोह में सवा लाख मंत्रों का होगा जाप
पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर उद्घाटन समारोह में सवा लाख मंत्रों का होगा जाप

जागरण संवाददाता, रोहतक :

हरिओम सेवा दल की ओर से संचालित पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर उद्घाटन समारोह 21 से 25 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पंचमुखी हनुमान, सिदूरी हनुमान, गणेश, शेरावाली, राम दरबार, राधा-कृष्ण, शिवलिग परिवार की मूर्ति स्थापित की जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी राजेश जैन ने कलश यात्रा को झंडी दिखाकर किया। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सवा लाख मंत्र जाप से की जाएगी। प्रत्येक सुबह दिन पूजन पाठ व शाम को हनुमान कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा सहयोगी रामनारायण निर्मोही रहे। पाठ-पूजन में मुख्य यजमान नितिन चावला, पवन एवं ममता शर्मा, देवेंद्र एवं विनय शर्मा, अश्वनी एवं सीमा पाहवा, दीपक एवं पूनम शर्मा, योगेश एवं गुरमीत अरोड़ा रहे। वीरवार को हनुमान कथा महामंडलेश्वर बाबा कपिलपुरी की अगुवाई में किया गया। कथा में नवीन गुप्ता व मंजू गुप्ता ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं डा. राजेंद्र कालड़ा ने इक्कीस हजार की सहायता राशि भेंट की। कार्यक्रम में सिविल अस्पताल से डा. दिनेश शर्मा पहुंचे।

इस मौके पर अधिवक्ता विनोद पाहवा, संजय खुराना, विजय खुराना, भूपेश बतरा, तुषार पाहवा, एनके भुटानी, अशोक दूरेजा, प्रवीण क्वातड़ा, राजेंद्र, वेद प्रकाश शर्मा, महेश चुघ, हरिओम सेवा दल के सभी सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी