कई दिन से बंद पड़ी चौकी खुली, थाना प्रभारी ने सुनीं शिकायतें

जागरण प्रभाव - स्टाफ के संक्रमित मिलने पर कई दिन से बंद पड़ी थी नया बस स्टैंड चौकी - अब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:31 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:31 AM (IST)
कई दिन से बंद पड़ी चौकी खुली, थाना प्रभारी ने सुनीं शिकायतें
कई दिन से बंद पड़ी चौकी खुली, थाना प्रभारी ने सुनीं शिकायतें

जागरण प्रभाव

- स्टाफ के संक्रमित मिलने पर कई दिन से बंद पड़ी थी नया बस स्टैंड चौकी

- अब रोजाना थाना प्रभारी दोपहर के समय चौकी पर जाकर सुनेंगे समस्या

जागरण संवाददाता, रोहतक : नया बस स्टैंड पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ कोरोना संक्रमित होने के कारण कई दिन से बंद पड़ी चौकी को बुधवार को खोल दिया गया। दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने अपनी टीम के साथ चौकी पर जाकर करीब दो घंटे फरियादियों की शिकायत सुनीं।

दरअसल, कई दिन पहले नया बस स्टैंड पुलिस चौकी पर तैनात स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया गया था। इसमें सभी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले थे। पूरा स्टाफ कोरोना संक्रमित मिलने के बाद चौकी को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया था। पूरा काम अर्बन एस्टेट थाने में ही हो रहा था। नया बस स्टैंड चौकी के अंतर्गत नया बस स्टैंड, यूनिवर्सिटी और काफी होटल आते हैं। ऐसे में चौकी के बंद होने के कारण फरियादियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। दैनिक जागरण ने बुधवार के अंक में बंद पड़ी चौकी की खबर को प्रकाशित किया। जिसके बाद बुधवार दोपहर अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह टीम के साथ वहां पहुंचे। चौकी को सैनिटाइज कराया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि जब तक पूरा स्टाफ क्वारंटाइन रहेगा, तब तक रोजाना दोपहर के समय दो घंटे चौकी पर फरियादियों की शिकायतें सुनीं जाएंगी। थाना प्रभारी ने बताया कि रात के समय यहां पर स्पेशल पुलिस ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है। प्रयास किया जा रहा है कि भले ही कम स्टाफ हो, लेकिन फरियादियों को कोई समस्या ना हो।

chat bot
आपका साथी