कोरोना संक्रमण के केवल तीन नए मामले, जिले में अब 90 एक्टिव केस

कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब निचले स्तर की ओर है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए। वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या अब 90 रह गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:59 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:59 AM (IST)
कोरोना संक्रमण के केवल तीन नए मामले, जिले में अब 90 एक्टिव केस
कोरोना संक्रमण के केवल तीन नए मामले, जिले में अब 90 एक्टिव केस

जागरण संवाददाता, रोहतक: कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब निचले स्तर की ओर है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए। वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या अब 90 रह गई है। वहीं कोविड-19 ट्रामा सेंटर अस्पताल में इस समय 28 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 10 मरीज आईसीयू में हैं। वहीं ब्लैक फंगस के 193 केस पीजीआइ में हैं। शुक्रवार को दस आपरेशन किए गए व प्रदेश सरकार से 515 इंजेक्शन पीजीआइ पहुंचे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना की संक्रमण दर कम होकर 5.65 प्रतिशत रह गई है तथा रिकवरी दर 97.55 प्रतिशत हो गई है। शुक्रवार को कोविड-19 के 799 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से केवल 3 सैंपल पाजिटिव पाए गए, जबकि 153 सैंपल का परिणाम आना शेष है। वर्तमान में कोविड-19 के 90 एक्टिव मरीज है। इन एक्टिव मरीजों में से 46 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन है, जबकि 44 मरीज घरों में एकांतवास में कोविड-19 का इलाज ले रहे हैं। 4029 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 729 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। जिले में अब तक कोविड-19 के 4 लाख 55 हजार 176 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 25761 सैंपल पाजिटिव पाए गए तथा 4 लाख 29 हजार 262 सैंपल नेगेटिव पाये गए। इनमें से उपचार के बाद 25132 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।

-शहर के 207 क्षेत्र मैक्रो कंटेनमेंट जोन से मुक्त घोषित

जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गत 17 अप्रैल से 30 अप्रैल के दौरान कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने पर संकमण को रोकने के लिए 207 क्षेत्रों में मैक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी किए थे, जिन्हें अब वापिस ले लिया गया है। इन सभी क्षेत्रों में निर्धारित अवधि के बाद और संक्रमित व्यक्ति न मिलने पर यह आदेश जारी किए गए है तथा इन क्षेत्रों का मैक्रो कंटेनमेंट जोन मुक्त घोषित किया गया है।

वर्जन

कोविड-19 ट्रामा सेंटर अस्पताल में इस समय 28 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 10 मरीज आईसीयू में हैं। पीजीआइ में सिर्फ ब्लैक फंगस के 193 मरीज भर्ती हैं ।आज 10 मरीजों के आपरेशन किए गए। उन्होंने बताया कि आज 515 इंजेक्शन मिले हैं जो मरीजों को लगा दिए गए हैं।

डा. गजेंद्र, कार्यकारी जनसंपर्क अधिकारी, पीजीआइ रोहतक।

chat bot
आपका साथी