मांगें पूरी न होने पर निजी स्कूलों की रही एक दिवसीय हड़ताल

जागरण संवाददाता रोहतक हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को जिले के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 08:36 PM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 06:33 AM (IST)
मांगें पूरी न होने पर निजी स्कूलों की रही एक दिवसीय हड़ताल
मांगें पूरी न होने पर निजी स्कूलों की रही एक दिवसीय हड़ताल

जागरण संवाददाता, रोहतक : हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को जिले के सभी निजी स्कूल पूरी तरह बंद रहे। निजी स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा मांगें पूरी न किए जाने के चलते हड़ताल के लिए विवश होना पड़ा है। इस दौरान उन्होंने डीसी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही मांगें पूरी नहीं की गई तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

बृहस्पतिवार को निजी स्कूल संचालकों ने मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल की। इस दौरान जिले के सभी निजी स्कूल पूरी तरह से बंद रहे। इस दौरान निजी स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रविद्र नांदल ने कहा कि 134ए के तहत बड़ी संख्या में अभिभावक फर्जी आय प्रमाण पत्रों के सहारे अपने बच्चों का प्रवेश कराते हैं। जिसके बाद सरकार द्वारा इन लोगों के बच्चों की फीस का भुगतान नहीं किया जाता है। जिससे स्कूल संचालकों को नुकसान झेलना पड़ता है। डीसी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाने वाले लोगों का ब्योरा उपलब्ध कराया जाए, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्कूल संचालकों ने मांग की कि यदि 134ए को शीघ्र ही निरस्त नहीं किया गया तो आने वाले समय में इसके परिणाम खतरनाक होंगे। साथ ही यदि नियम को सुचारू रखा जाता है तो सरकार 2800 रुपये प्रति माह प्रति बच्चे के हिसाब से स्कूल संचालकों को देना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर मीनू गिरधर, सपना धवन, कनिका गिरधर, ममता भोला, मनसा अग्घी, राजकुमार नरवाल, वीना ढल, सुरेंद्र हुड्डा, हरिचंद तोमर, देवेन्द्र वशिष्ठ, सुरेश देशवाल, संजीव गुप्ता, अनुराग सिघल, नरेन्द्र तोमर, राजेश सैनी, सूरजभान, जगदीश अहलावत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी