समर थीम पर गार्जियस ग्रुप ने की पार्टी, फन गेम खेलकर किया एन्जॉय

गार्जियस ग्रुप की सदस्यों ने सोमवार को किटी कम गेट टू गेदर पार्टी रखी। पार्टी का आयोजन शीला बाईपास स्थित एक निजी होटल में किया गया। इस मौके पर सभी सदस्य समर थीम के मुताबिक कूल अंदाज में नजर आई। सदस्यों ने मिलकर वैनिला स्ट्रॉबेरी पिस्ता चॉकलेट बटरस्कॉच ऑलमंड रसबेरी मेंगो जै

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 06:43 PM (IST)
समर थीम पर गार्जियस ग्रुप ने की पार्टी, फन गेम खेलकर किया एन्जॉय
समर थीम पर गार्जियस ग्रुप ने की पार्टी, फन गेम खेलकर किया एन्जॉय

जागरण संवाददाता, रोहतक : गार्जियस ग्रुप की सदस्यों ने सोमवार को किटी कम गेट टू गेदर पार्टी रखी। पार्टी का आयोजन शीला बाईपास स्थित एक निजी होटल में किया गया। इस मौके पर सभी सदस्य समर थीम के मुताबिक कूल अंदाज में नजर आई। सदस्यों ने मिलकर वनिला, स्ट्रॉबेरी, पिस्ता, चॉकलेट, बटरस्कॉच, ऑलमंड, रसबेरी, मेंगो जैसे फ्लेवर्स की आइसक्रीम का आनंद लिया साथ ही फन गेम्स खेलकर पार्टी को एन्जॉय किया। किटी कम गेट टू-गेदर पार्टी को सभी सदस्यों ने मिलकर होस्ट किया। साथ पार्टी का संचालन रोजी खनेजा ने किया। इस मौके पर लकी नंबर, तंबोला स्पेशल गेम में फन करते हुए समर वैकेशन का प्लॅान किया। गर्मी के मौसम में हेल्दी रहने के लिए शेयर किए टिप्स

सदस्य रोजी खनेजा ने गर्मी के मौसम में तेज धूप में निकलने से पहले और गर्मी से बचने के लिए सभी सदस्यों के साथ टिप्स शेयर किए। इसके साथ ही बच्चों के हेल्दी ड्रिक और प्रोटीन युक्त खाने पर भी चर्चा की। गीताजंली ने बताया कि बच्चों पर पढ़ाई के लिए ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहिए। बच्चों के साथ दोस्ती करके रहना चाहिए। तभी बच्चे माता-पिता के साथ अपनी बातें शेयर कर सकते हैं। इस मौके पर हर्ष, डिपंल, दीपा, शालिनी, मीनाक्षी, ज्योति, नैना, स्वाति और वैशाली मौजूद रही।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी